आईसीएआर जोनल स्पोर्टस के खिताबी मुकाबलें
बीकानेर 1 मार्च, 2013 । राष्ट्रीय
उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर
द्वारा प्रथम .बार आयोजित
आईसीएआर जोनल स्पोर्टस
के तीसरे दिन
विभिन्न इवेंट में खिताबी
टक्कर हुई।
तीसरे दिन के
खिताबी मुकाबलों में बास्केटबाल
फाइनल में सीएसडब्ल्युआरआई,अविकानगर ने काजरी,
जोधपुर को हराया।
टेबल टेनिस पुरुष
वर्ग में आईसीएआर,
नई दिल्ली ने काजरी,
जोधपुर को फाइनल
में हराया। वॉलीबाल
शूटिंग के खिताबी
मुकाबले में एनआरसीसी,बीकानेर ने फाइनल
में प्रवेष कर
लिया।। टेबल टेनिस
महिला वर्ग में
स्मिता, सीरकोट, मुम्बई प्रथम
रहीं। वहीं वॉलीबाल
स्मेसिंग के फाइनल
मुकाबले में आईसीएआर,
नई दिल्ली ने सीधे
3 सेटों में सीएसडब्ल्युआरआई,अविकानगर को हराते
हुए खिताब पर
कब्जा किया। सुबह
हुई एथेलेटिक्स (दौड़)
इवेंट में 200 मीटर
रेस में भुवनेष
कुमार, काजरी, जोधपुर प्रथम
व अभय, आईसीएआर,नई दिल्ली
द्वितीय
रहे। 800 मीटर (पुरुष)
रेस में कान्ता
राम, सीआईएफई, मुम्बई
प्रथम व तुषार,
आईसीएआर रिसर्च कॉम्पलेक्स, गोवा
द्वितीय रहे। 100 मीटर महिला
वर्ग की रेस
में जे.आर.स्मिता, डीएमएपीआर, आनन्द
प्रथम व विद्या
श्रीभारती, सीआईएफई,मुम्बई द्वितीय
रहीं। वहीं 100 मीटर
पुरुषों की दौड़
प्रतियोगिता में भुवनेष,
काजरी, जोधपुर प्रथम व
अभय, आईसीएआर, द्वितीय
रहे।
कबड्डी के फाइनल
के रोचक मुकाबले
में सीआईएफई,मुम्बई
ने आईसीएआर, नई
दिल्ली को 32-09 से हराते
हुए फाइनल अपने
नाम किया। कैरम
फाइनल मुकाबले एन.एल.पुरोहित, काजरी प्रथम
व डी.बी.मुन्द्रीकर द्वितीय रहे।
कैरम महिला वर्ग
में स्मिता पयाला,
सीरकोट मुम्बई प्रथम एवं
रजनी माथुर, काजरी,
जोधपुर द्वितीय रहीं। वहीं
चेस में प्रथम
राजेष मिश्रा, सीएसडब्ल्युआरआई,अविकानगर प्रथम व
एस.के.रवि,
आईजीएफआरआई, झांसी द्वितीय रहें
वहीं चेस महिला
वर्ग में के.आर.जोषी,
सीरकोट, मुम्बई प्रथम एवं
एम.एन.वघेसिया,
सीरकोट, मुम्बई द्वितीय रहीं।
फुटबाल मुकाबले में काजरी, जोधपुर ने
आईसीएआर, हैड क्वार्टर
को हराते हुए
ट्राफी पर कब्जा
किया। बैडमिंटन फाइनल
एनआरसीसी,बीकानेर एवं आईसीएआर,नई दिल्ली
के बीच खेला
जाएगा।
कल दिनांक 02 मार्च 2013 कोे
प्रातः11.00 बजे इस
आईसीएआर जोनल प्रतियोगिता
का पुरस्कार वितरण
एवं समापन समारोह
रखा गया है
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय
कुलपंति प्रो.ए.के.गहलोत
एवं डॉ.ए.के.दाहमा
होंगे।
चेस मुकाबलों में श्री
शंकर लाल जी
हर्ष, भारतीय शतरंज
संघ के अध्यक्ष
उपस्थित थे। वहीं
फुटबाल फाइनल मुकाबलें में
ख्याति प्राप्त खिलाड़ी विक्रम
सिंह जी मौजूद
थे।
No comments:
Post a Comment