PHOTOS

Friday, March 8, 2013

रंगीला फाउण्डेशन चलाएगा ‘स्व निर्माण राष्ट्र नवनिर्माण’अभियान



बीकानेर, 8 मार्च। स्वामी विवेकानंद के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रंगीला फाउण्डेशन द्वारास्वनिर्माण -राष्ट्र नव निर्माणअभियान संचालित किया जाएगा।
     फाउण्डेशन के अध्यक्ष एडवोकेट बसंत आचार्य ने बताया अभियान के दौरान स्कूली विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से परम्परागत शिक्षा के अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें अभिभावकों के कर्त्तव्य, बच्चों के सर्वांगीण विकास में पौष्टिक तत्वों की आवश्यकता, उनके दैनिक क्रियाकलाप पर चर्चा,
बच्चों में संस्कार निर्माण, राष्ट्र नव निर्माण के प्रति उनके कर्त्तव्य, योग तथा प्राणायाम, समय प्रबंधन, जीवन कौशल, लक्ष्य निर्धारण सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक मधु सूदन व्यास ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरूआत आगामी 10 मार्च अजित फाउण्डेशन सभागार सायं 4 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम से होगी। इसके मुख्य वक्ता भारतीय रक्षा अनुसंधान केन्द्र के पूर्व निदेशक डॉ एच पी व्यास होंगे। उन्होंने अधिक से अधिक अभिभावकों से इस कार्यक्रम में आने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment