बीकानेर,30 मार्च।
आम आदमी की
जरूरतों को ध्यान
में रखते हुए
राज्य सरकार ने
अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं
बनाकर लागू की
है जिसका लाभ
जरूरतमंद लोगों को मिल
रहा है ।
यह विचार शनिवार
को लूनरकरणसर कस्बें
के हनुमान मंदिर
में गृह एवं
परिवहन राज्यमंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने राजस्थान
दिवस पर आयोजित विकास
दिवस कार्यक्रम में
बोलते हुए व्यक्त
किए।
उन्होंने कहा कि
हमारी प्राथमिकता आम
जन के लिए
काम करने की
रही है ।
राज्य सरकार आम
आदमी को साथ
लेेकर चल रही
है तथा सरकार
ने शिक्षा,बिजली,पानी,स्वास्थ्य
एवं पशुधन तक
की सूध ली
हैं। उन्हांेने कहा
कि राजस्थान सरकार
ने कमजोर व्यक्ति
को मजबूत करने
के लिए
अनेक
योजनाएं बनाकर लागू की
है। उन्हांेने कहा
कि मुख्यमंत्राी अन्न
सुरक्षा योजना में वर्ष
2013-14 से 1 रूपये प्रतिकिलोग्राम की
दर से गेहॅूं
उपलब्ध कराया जायेगा ।
इस योजना पर
आगामी वर्ष में
500 करोड़ रूपये का प्रावधान
रखा गया है।
राज ब्रांड आटे
की दर घटाकर
5 रूपये प्रतिकिलो की घोषणा
की गई है।
उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए
कहा कि आपसी
मतभेद भुलाकर राज्य
सरकार द्वारा आम
लोगों के हितो
में चलाई जा
रही योजनाओं को
जनजन तक पहुंचाए।
जिला परिषद सदस्य किशनलाल
गोदारा की अध्यक्षता
में राजस्थान दिवस
पर विकास दिवस
कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर
पर अशोक कुमार
भादू,मोटाराम चौधरी,पूर्व चैयरमैन उरमूल
डेयरी राजाराम झोरड,पूर्व व्यापार मँडल
अध्यक्ष छतमल बरडिया,फुसनाथ सिð,डॉ
सुभाष गोयल,मँडी चैयरमैन
बाबू खां कुरेशी,प्रधान श्योदानराम नायक,उपप्रधान पतराम गोदारा
आदि ने भी
सम्बेाधित किया।
क्रय विक्रय
सहकारी समिति के चैयरमैन
सुरजाराम गोदारा,उपसरपंच बस्तीराम
गोदारा,पूर्व उपसरपंच पुरखाराम
मंुड,अजय कुमार
गौड,एडवोकेट रामकरण
मूंड,करणीसर सरपंच
जगदीश नेहरा, दलीप
खिचड,पीपेंरा सरपंच
सोहनराम गोदारा,पूर्व सरपंच
कालूराम ज्याणी,शंकरलाल आचार्य
सहित अनेक जनप्रतिनिधि
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment