बीकानेरत्न नौगजापीर स्वयं सहायता समूह
द्वारा मंगलवार को फड़ बाजार स्थित केर वाली दरगाह के पास महिला सिलाई एवं हैंडी क्राफ्ट सेंटर शुरू हुआ। सेंटर का उद्घाटन नगर विकास न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने किया। उन्होंने कहा कि हाथ के हुनर के साथ-साथ शिक्षा की ओर भी ध्यान देना होगा। वरिष्ठ अतिथि सलीम बहेलिया, रिद्धकरण सेठिया, सलीम पडि़हार, मोहम्मद रफी, उषा प्रजापत, निर्मल कंवर भाटी आदि ने भी विचार रखे। संचालिका साहिबा रज्जाकी ने बताया कि सेंटर में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, ज्वैलरी डिजाइनिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment