PHOTOS

NEWS

.....सर कटा सकते हैं लेकिन सर उठा सकते 

नहीं....... !धिक्कार है ऐसी नपुंसक सरकार पर !


पाकिस्तानी हमारे देशभक्त सैनिकों के सर काट कर ले गए, और हफ्ते भर बाद भी हम सिर्फ हाथ मल रहे हैं। शूरवीरों की माताएं मातम मना रही हैं। विधवाएं विलाप कर रही हैं। परिवार के बाकी लोग बिलख रहे हैं। और परिजन प्यासे - भूखे बैठे हैं। कह रहे हैं कि बेटों की जिंदगी तो वापस नहीं ला सकते, मगर पाकिस्तानियों से उनके सर तो कम से कम वापस ले आइए। सारा देश सन्न है, मगर राजनीति मजे ले रही है।
हमारे सैनिकों के सर कलम करने की क्रूर और दर्दनाक दास्तान को केंद्र में रखकर देखा जाए तो कश्मीर और सर का वैसे भी रिश्ता अटूट है। नक्शे में दिखने में तो है ही, पर आम तौर पर भी कश्मीर को दुनिया भर में हमारे देश का सर ही कहा जाता है।


पकिस्तान युद्ध के पूरी तैयारी में ----

भारत-पाक के बीच फ्लैग मीटिंग के बावजूद एलओसी पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। खबर है कि पाकिस्तान ने पीओके में कई गांव खाली करवा लिए हैं। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने LOC पर 626 तोपखाना रेजिमेंट को तैनात कर दिया है। 
इससे पहले हमारे सेना प्रमुख ने पकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था --की पकिस्तान उकसावे वाली कार्यवाही करे ----
अब भी उकसाने के लिए क्या दिल्ली तक आने का इंतज़ार कर रहें हैं ----सिंह सहाब -----एक हमला और बस आखिरी हमला ----मामला खत्म 


No comments:

Post a Comment