PHOTOS

Thursday, March 7, 2013

जयपुर-शिरडी स्पेशल रेल सेवा का संचालन 11 मार्च से



जयपुर रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों के लिए तीन ट्रिप में सांई नगर शिरडी के लिये सीधी रेल सेवा जयपुर-शोलापुर-जयपुर (साप्ताहिक) स्पेशल रेल सेवा का संचालन 11 मार्च से किया जा रहा है। उत्तकर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि गाडी संख्या 09713 जयपुर-शोलापुर साप्ताहिक होली डे स्पेशल रेल सेवा सोमवार 11 मार्च, सोमवार 18 मार्च तथा सोमवार 25 मार्च को जयपुर से दोपहर बाद 12 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर मंगलवार 3 बजकर 20 मिनट पर बजे सांई नगर शिरडी होते हुये बुधवार देर रात 1 बजकर 15 मिनट पर शोलापुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09714 शोलापुर-जयपुर साप्ताहिक होली डे स्पेशल रेल सेवा बुधवार 13 मार्च, बुधवार 20 मार्च तथा बुधवार 27 मार्च को शोलापुर से शाम 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर दोपहर बाद 1 बजकर 45 मिनट पर सांई नगर शिरडी होते हुये गुरूवार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहॅुचेगी। यह गाडी दोनो दिशाओं सांई नगर शिरडी के अतिरिक्त में दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, इन्द्रगढ सुमेरगंज मण्डी, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, छाउ महला, नागदा, उज्जैन, माकसी, बैरछा, सुजालपुर, सेहोर, बैरागढ, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कॉपरगांव, पुंटाम्बा, बैलापुर, अहमद नगर, दौंड जंक्श , जैओर, कुरदुवादी, माधा एवं मोहोल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं 02 साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होंगे।

No comments:

Post a Comment