कवि युगराज जैन का एकल काव्य पाठ रविवार को
बीकानेर, 1 मार्च। जैन महासभा की संचालक मंडल की बैठक में यह
निर्णय लिया गया की समाज में चेतना जागृत करने की आवश्यकता है इसके लिए
संस्कार चेतना हेतु आधुनिक जीवन की विसंगतियों में भटक रही युवा पीढि को सोचने के लिए मजबूर कर देने वाली पारिवारिक फिल्म तथा मुंबई के प्रसिद्ध कवि युगराज जैन का एकल काव्य पाठ का आयोजन रविवार को किया
गया है । जैन महासभा के अध्यक्ष सीए इंद्रमल सुराणा ने बताया कि 3 मार्च की रात्रि 7 बजे से यह कार्यक्रम तेरापंथ भवन गंगाशहर में आयोजित किया गया है। जिसमें पहले एक फिल्म दिखलायी जायेगी, उसके बाद काव्य पाठ होगा। पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने
अधिक से अधिक संख्या में परिवारजनो के
साथ इस फिल्म को देखने की आवशयकता बताई है । जैन महासभा के सहमंत्री मनोज सेठिया ने बताया कि फिल्म 'अब तो संभल" पारिवारिक फिल्म है। पूर्व महामंत्री जतनलाल दुगड़ ने कहा कि कन्याओं व महिलाओं के लिए बैठने की व प्रवेश की अलग से व्यवस्था की गयी है। महामंत्री जैन लूणकरण छाजेड़ ने सभी घटकों, संघों, युवक व कन्या, बालक-बालिका मंडलों एवं सभी संस्थाओं से सक्रियता से भाग लेने का आह्वान किया है । व्यवस्था का दायित्व तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ युवक परिषद को सौंपा गया है।समाज में इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह नजर आ रहा है . जैन
महासभा के देवेंद्र कोचर , चम्पक मल सुराना , मान मल सोनी , मोहन सुराना , रिद्ध करण सेठिया , दुली चन्द बुच्चा , मेघ राज बोथरा ने इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता व आवशयकता पर बल दिया है .
No comments:
Post a Comment