अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को
बीकानेर,2 मार्च। श्रीनारी उत्थान
सेवा समिति एवं
राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला
प्रकोष्ठ के संयुक्त
तत्वावधान में 8 मार्च को
रानी बाजार स्थित
गौड सभा भवन
में दोपहर दो
बजे अर्न्तराष्ट्रीय महिला
दिवस समारोहपूर्वक मनाया
जायेगा।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा
महिला प्रकोष्ठ प्रदेश
उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम
संयोजक श्रीमती सुनीता गौड
ने बताया कि
इस अवसर पर
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय
कार्य करने वाली
महिलाओं को पुरस्कृत
किया जायेगा। जिला
स्तरीय इस कार्यक्रम
में नगर निगम
महापौर भवानी शंकर शर्मा,न्यास अध्यक्ष हाजी
मकसूद अहमद सहित
अनेक अधिकारी व
गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment