PHOTOS

Wednesday, March 6, 2013

सरकारी अस्पतालों में सभी टेस्ट फ्री


सभी आवश्यक जांचे फ्री होगी



जयपुर. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत अब जुलाई 2013 से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक जांचे फ्री होगी। बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही जयपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। इसके अलावा 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा।
इससे पहले बजट भाषण की शुरूआत में विपक्ष के हंगामा करने पर गहलोत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नारे लगाने से विपक्ष चुनाव नहीं जीत सकता। विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री पर अपने ही रिश्तेदारों को सैंड स्टोन की खाने आवंटित करने आरोप लगा रहे थे। प्रतिपक्ष नेता मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग करते रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, नारे लगाने और हंगामे की परंपरा नहीं शुरू होनी चाहिए। अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को जांच कराने का भरोसा दिया। गहलोत ने रिफाइनरी की घोषणा पर सबको बधाई दी। कन्हैया लाल की कविता पढ़कर गहलोत ने स्वयं को सबका हितैषी बताया।
सभी मेरे सखा बंधु है।
सभी से मेरी स्नेह सगाई।।
विधानसभा अध्यक्ष के विपक्षी सदस्यों को आश्वासन देने के बाद जब गहलोत ने दोबारा अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों ने भी उनका सहयोग किया। लिहाजा शोर और हंगामा थम गया।

चुनावी और इस कार्यकाल के अंतिम साल होने के कारण राज्य की जनता को उनसे बहुत उम्मीद है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि यह बजट पूर्णत: चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।

बजट भाषण के दौरान राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर विधायक, मंत्री विधानसभा में पहुंच चुके हैं। विधायकों, मंत्रियों का सुबह दस बजे से ही यहां पहुंचना शुरू हो गया था। विधानसभा परिसर के बाहर पुलिस का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। बजट भाषण पढऩे से पहले मुख्यमंत्री जहां रिफाइनरी के मुद्दे पर उत्साहित हैं वहीं उन पर लगे रिश्तेदारों को खान देने के मामले में वे बैकफुट पर भी नजर रहे हैं।

सड़कों को लेकर हुई घोषणाएं

250 से ज्यादा की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।

6 हजार किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण।

546 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य।

विश्वबैंक की मदद से गावों को जोड़ा जाएगा।

आने वाले समय में इसकी कुल 650 करोड़

10,337 गांवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर

31,150 किमी सिंगल लेन सड़कों का कार्य प्रगति पर

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चिन्हित सड़कों का सुदृढ़ीकरण

बेणेश्वर धाम जाने वाली विशेष सड़क निर्माण नीति निर्माण बनाई जाएगी।

1400 गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा। जिन गांवों में सड़कें नहीं है। उन्हें भी जोड़ने की तैयारी, टोंक, नैनवां, पारन में बिछाया जाएगा सड़कों का जाल

रेलवे फाटक रहित 15 आरओबी का निर्माण कार्य प्रस्तावित

यहां बनेंगे आरओबी

अजमेर-2

पाली (सोजत)-1

फालना-1

सिरोही-1

आबू रोड-1

सीकर-3

जयपुर-3

पवन आधारित विद्युत उर्जा 1,725 मेगावाट उत्पादन की वृद्धि

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में दवाइयों की संख्या में इजाफा

दवाइयों की संख्या की 400 से बढ़ाकर 600 की

इस दवा योजना के बजट में 46 प्रतिशत मशीनें बढ़ाई जाएंगी

सरकारी अस्पतालों में जांचे फ्री होगी

86 अस्पतालों में ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्स-रे की जांच फ्री होगी

1 जुलाई 2013 से सभी पीएससी, सिटी डिस्पेंसरी में आवश्यकें जांचे फ्री होगी।

No comments:

Post a Comment