नई दिल्ली/राजधानी दिल्ली में बसपा नेता और उद्योगपति दीपक भरद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने दीपक के वसंतकुंज स्थित फार्महाऊस में उन्हें गोली मारी है। पुलिस ने बताया कि, आज सुबह 9.15 बजे दो व्यक्ति दीपक से मिलने उनके फार्महाऊस पर आए थे। वे दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग के सिलसिले में उनसे बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान ही उन्होंने दीपक को गोली मार दी। आननफानन में दीपक को नजदीक के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपक रीयल इस्टेट के कारोबार से जुड़े थे और 2009 में बसपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़े थे।
No comments:
Post a Comment