बीकानेर,
9 मार्च। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का सालीणा जळसा (वार्षिक उत्सव) रविवार को प्रातः 10ः30 बजे वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि इसका उद्घाटन राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हबीब खां गोरण करेंगे। मुख्य अतिथि राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ बी डी कल्ला होंगे। अध्यक्षता महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो, रूप सिंह बारेठ करेंगे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार जोधपुर के डॉ आईदान सिंह भाटी को ‘आंख हींयै रा हरियल सपना’ के लिए प्रदान किया जाएगा। गणेशी लाल व्यास ‘उस्ताद’ पद्य पुरस्कार अजमेर के डॉ विनोद सोमाणी ‘हंस’ को ‘म्हैं अभिमन्यु’ के लिए, शिव चंद भरतिया गद्य पुरस्कार डॉ गोविंद शंकर शर्मा को ‘राजस्थानी भाषा शास्त्रा’ के लिए, मुरलीधर व्यास राजस्थानी (कथा)
साहित्य पुरस्कार प्रमोद कुमार शर्मा को ‘राम जाणै’ के लिए, सांवर दइया पैली पोथी पुरस्कार जोधपुर की किरण राजपुरोहित ‘नितिला’ को ‘ज्यूं सैणी तितली’ के लिए, जवाहर लाल नेहरू राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार सलूंबर की डॉ विमला भण्डारी को ‘अणमोल भेंट’ के लिए, राजस्थानी साहित्यिक पत्राकारिता पुरस्कार बीकानेर की तिमाही पत्रिका राजस्थानी गंगा को, राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार जोधपुर की डॉ जेबा रशीद को ‘वाह रे मरद री जात’ के लिए, प्रेम जी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार महाजन के डॉ मदन गोपाल लढा को ‘म्हारै पांती री चिंतावा’ के लिए प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार भतमाल जोशी महाविद्यालय पुरस्कार (प्रथम) विकास कंवर को तथा (दूसरा) पुरस्कार रमेशचंद गरासिया को दिया जाएगा। मनुज देपावत विद्यालय पुरस्कार (प्रथम) सम्पत सिंह राजपूत को तथा (दूसरा) विपिन शर्मा को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थानी भाषा सम्मान वर्ष 2011-12 के लिए जयपुर के लिए वेद व्यास को तथा 2012-13 के लिए जोधपुर के जुगल परिहार को दिया जाएगा। राजस्थानी साहित्य सम्मान वर्ष 2011-12 के लिए सीकर के डॉ गोरधन सिंह शेखावत को तथा 2012-13 के लिए कोटा के दुर्गादान सिंह गौड़ को एवं राजस्थानी संस्कृति सम्मान वर्ष 2011-12 के लिए जोधपुर के डॉ रामप्रसाद दाधीच तथा 2012-13 के लिए चूरू के डॉ भंवर सिंह सामेर को प्रदान किया जाएगा। वहीं प्रवासी राजस्थानी साहित्यकार सम्मान से राजकोट के डॉ अम्बादान रोहड़िया को सम्मानित किया जाएगा।
अकादमी सचिव पृथ्वी राज रतनू ने बताया कि अकादमी द्वारा 11 वरिष्ठ साहित्यकारों को ‘आगीवाण’ सम्मान से भी नवाजा जाएगा। इनमें बीकानेर के डॉ मदन केवलिया, रावतसर के मुखराम माकड़, बाड़मेर के जेठमल पुरोहित, बारां के चंद मोहन व्यास, उदयपुर के देवकरण सिंह राठौड़, भीलवाड़ा के शिवदान ंिसह कारोही, जयपुर की सावित्राी चौधरी, जोधपुर की डॉ सावित्राी डागा, जालौर के लालदास राकेश, भादरेस के महादान सिंह तथा मेड़ता सिटी के सांवतराम कासनिया को आगीवाण सम्मान प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment