PHOTOS

Sunday, March 17, 2013

दया की दृष्टि से नहीं देखकर उनकी विशिष्टताओं को उजागर करें : कलक्टर



बीकानेर,, 17 मार्च। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा है कि विशेष योग्यजनों को हीन दया की दृष्टि से नहीं देखकर उनकी विशिष्टताओं को उजागर करते तथा उन्हें समानता, सहदयता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।
            जिला कलक्टर रविवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित संभाग स्तरीय विशेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। सेवा आश्रम, बीकानेर के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ चूरू के करीब 225 विशेष योग्यजन बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रहीं है।

            जिला कलक्टर ने कहा कि हर व्यक्ति में कुछ कुछ कमी रहती है। हमें उसकी कमी को नहीं देखकर उसकी अच्छाई को  प्रोेत्साहित करना चाहिए। कमियों को उजागर करने विशिष्टताओं को दबाने से व्यक्ति में कुंठा हीन भावना जाती है। विशेषकर विशेष योग्यजनों से कार्य व्यवहार में इस बात का ध्यान परिवार समाज के लोगों को रखना आवश्यक है। जिला कलक्टर ने कहा कि विशेष योग्यजनों को शिक्षित स्वावलम्बी बनाने तथा समाज की मुख्यधारा में सम्मान के साथ जीवन यापन करने के लिए सरकारी स्तर पर अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। विशेष योग्यजन इनका लाभ उठाएं। स्वयं सेवी सामाजिक संस्थाओं के                            प्रतिनिधियों का दायित्व है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रा लोगों को दिलवावें। अध्यक्षता डॉ.राम लाल दफ्तरी ने की। कार्यक्रम में जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्यारे लाल वर्मा, सलीम भाटी, डॉ. प्रभा भार्गव, अशोक आचार्य, पंकज महात्मा, जिला खेल अधिकारी जसवीर सिंह श्रीमती सुशीला सुखवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत श्रीमती सुषमा दफ्तरी सिंचित क्षेत्रा विकास विभाग के अरविंद पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।                          खिलाड़ियों ने बैंड के साथ मार्च पास्ट निकाला तथा ध्वज को सलामी दी। जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण किया तथा प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने रंग बिरंगे गुब्बारे नभ में उड़ाए तथा शांति का प्रतीक सफेद कपोत आसमान में उड़ाया। उन्होंने चक्षु बाधित, बधिर विमंदित वर्ग के खिलाड़ियों तथा ट्राइसाइकिल प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतियोगी सतराम, लालाराम, कानाराम, कैलाश, जावेद विजय को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक सेवाश्रम के भीष्म कौशिक ने आयोजन के महत्व को उजागर करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन सोमवार को दोपहर बारह बजे होगा। विशेष योग्यजनों की रेस, म्यूजिकल चेयर, रीडिंग एवं राइटिंग, जम्प आदि की प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर मूकबधिर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की
प्रस्तुति दी।
            

No comments:

Post a Comment