बीकानेर, 9 मार्च। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि चिकित्सक, ए.एन.एम., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में लगे कार्मिकों द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम में लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए राजकीय सेवाओं से पृथक किया जाएगा।
डोगरा शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ में ब्लॉक के चिकित्सा सेवाओं से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी चिकित्सक को पाबंद करें कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में कार्यरत ए.एन.एम. को रक्तचाप व होमोग्लोबिन की जांच का प्रशिक्षण देंवे व प्रशिक्षण सही कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी को प्रमाण पत्रा दिया जाएगा। जो कार्मिक दोनों कार्य में निपूर्णता हासिल नहीं कर पाएगा उसकी वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी तथा एन.आर.एच.एम.
में कार्यरत कार्मिकों की सेवाएं समाप्त की जाएगी।
डोगरा ने चिकित्सक, ए.एन.एम. और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि बच्चों के बी.सी.जी के टीके व प्रसूता के लगने वाले सभी टीके, समय-समय लगाए जाने चाहिए। प्रसूता महिलाओं की बी.पी. व हिमोग्लोबीन व अन्य आवश्यक जांचे समय-समय पर की जाए। कोई भी महिला हाई रिस्क में नहीं रहे इसके लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना में आयरन आदि की दवाएं नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे अपने क्षेत्रा में लगातार भ्रमण कर टीकाकरण व हाई रिस्क प्रगनेशी वाली महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखे तथा टीके आदि लगाए जाएं ।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ए.एन.एम. को ं बी.पी. व हिमोग्लोबीन की जांच का एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाए। सभी चिकित्सालयों में निःशुल्क दवाओं की पर्ची आवश्यक रूप से चस्पा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में कितनी बालिकाओं ने जन्म लिया व अब उनका स्वास्थ्य कैसा है, इसकी सूची प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार बनाई जाए व बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि 15 से 25 वर्ष की अविवाहित महिला तथा प्रसव के दौरान प्रसूता की मृत्यु हो जाने पर इसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर दी जाए। क्षेत्रा की ए.एन.एम. महिला की मृत्यु की सूचना एस.एम.एस. के माध्यम से जिला कलक्टर को तत्काल भेजेगी। महिला की मृत्यु चाहे प्रसव के दौरान पी.एस.सी, सी.एस.सी., एम्बूलेंस या घर पर हुई हो। उन्होंने आर.सी.एच.ओ. डॉ.राहुल हर्ष को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक सप्ताह टीकाकरण की समीक्षा करेंगे व जिन क्षेत्रों में लक्ष्य से 50 प्रतिशत से कम पाया जाता है उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से भेजेंगे, जिससे ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके।
No comments:
Post a Comment