बीकानेर,
12 मार्च। जगद्गुरु
पंचम पीठाधीश्वर गोस्वामी श्री वल्लभाचार्यजी महाराज (कामवन) का 41 वां प्रागट्य दिन महोत्सव बुधवार को विविध कार्यक्रमों के साथ श्री राज रतन बिहारी मंदिर परिसर मनाया जाएगा।
मंदिर के व्यवस्थापक ब्रजेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे मार्कडेय पूजा व शाम साढ़े चार बजे केसर स्नान का आयोजन होगा। महोत्सव में हिस्सा लेने तथा प्राकट्य दिवस पर उनका अभिनंदन करने तथा आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश ही नहीं देश के अनेक
स्थानों से श्रद्धालु बीकानेर पहुंच गए है। राज रतन बिहारी मंदिर तथा दाऊजी मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
पाटोत्सव हिन्दुस्तान में अपने आप में अलग पहचान रखने वाले श्री रात रतन बिहारी मंदिर का 161 वां पाटोत्सव 14 मार्च 2013 गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह साढ़े ग्यारह बजे तिलक, दोपहर बारह बजे नंदोत्सव व शाम सात बजे विवाह खेल दर्शन का आयोजन होगा।
े छप्पन भोग- मंदिर में 15 मार्च शुक्रवार को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। छप्पन भोग की तैयारियों के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानीय व कामवन से आए हलवाई कार्य कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment