राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी होंगे नितिन गडकरी
जयपुर। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव उनका सहयोग करेंगे। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस बारे में निर्णय कर लिया, लेकिन अधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में होगी। हालांकि राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं को इसकी जानकारी मिल गई है। इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी नितिन गडकरी को सौंपी जा रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनके नाम पर सहमति भी जता दी है। केंद्रीय सूत्रों के अनुसार गडकरी को प्रदेश के चुनाव की कमान सौंपने का निर्णय करने से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ
नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारकों से भी बातचीत की। विचार-विमर्श के बाद संघ की ओर से भी हरी झंडी दे दी गई। सूत्रों का यह भी कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह ने इस मामले में प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे से भी चर्चा की है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव चुनाव अभियान में गडकरी का सहयोग करेंगे। वैसे यादव पिछले दो माह से राजस्थान में सक्रिय है।
विधानसभा चुनाव के लिहाज से उन्होंने वसुंधरा राजे के साथ पिछले कुछ दिनों में पार्टी एवं विभिन्न समाजों के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और चुनावी रणनीति बनाई। उम्मीदवारों के चयन को लेकर शुरू हुई कसरत की कमान भी यादव ही संभाल रहे है। चुनाव अभियान किस तरह से चलाया जाय और क्या चुनावी रणनीति हो इसके लिए वसुंधरा राजे एवं यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ नेता अरूण जेटली के साथ दो दौर की बैठक भी की है। अब गडकरी को राजस्थान की जिम्मेदारी मिलने के बाद वे चुनाव में टिकट तय करने सहित विभिन्न मुद्दों पर अगले कुछ दिनों में राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
No comments:
Post a Comment