PHOTOS

Sunday, March 3, 2013

हवाई सेवा जल्द शुरू करने हेतु जोशी ने लिखा पत्र

बीकानेर  नाल में हवाई सेवा जल्द शुरू करने हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमनाथ जोशी ने पार्टी के प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर बीकानेर शीघ्र हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। जोशी ने पत्र में लिखा है कि उपनगर नाल में सिविल एयरपोर्ट अन्तराष्ट्रीय स्तर हवाई अड्डा बीकानेर में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। नाल में हवाई जहाज की उड़ान के लिए नौ हजार फीट रनवे बनाया जा रहा है। विमाल पत्तन पाधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह एक बारगी छह हजार फीट का रनवे तैयार हो जाए तो एयर टैक्सी उड़ान भर सकती है। शेष तीन हजार फीट का रनवे तैयार हो जाए तो अन्तराष्ट्रीय स्तर का रनवे तैयार हो जाए। निवेदन है कि उपनगर नाल क्षेत्र में सिविल एयरपोर्ट हवाई अड्डे के साथ में आधुनिकरण कर इसे विश्व स्तर के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जावे एवं साथ में 800 करोड़ की लागत की स्वीकृति दिलवा देवें। ताकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा पहले मिलेगा। मगर एयर टैक्सी से रक्षा मंत्रालय से एन..सी. पेडिंग है-जारी की जानी है। हवाई सेवा शुरू होने में कितना वक्त और लगेगा यह बीकानेर की आम जनता को ज्ञात नहीं है। उपरोक्त रही बाधाओं का निराकरण तुरन्त करवाने की कृपा करावें ताकि बीकानेर की नागरिकों को लम्बे समय से चली रही मांग का निराकरण हो सके 

No comments:

Post a Comment