बीकानेर,
30 मार्च। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने कहा कि विश्वविद्यालय अल्पकाल में एक अच्छी बुनियाद के साथ राज्य में पशुपालन क्षेत्र में अपने योगदान और पशु चिकित्सा के शैक्षणिक व अनुसंधान कार्यो में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के लिए तैयार है। उन्होने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा भेजी गई ट्राईबल सब एरिया प्लान के तहत पशुपालन विकास की तीन परियोजनाओं को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने मंजूरी देकर 120 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किया है। देश में इस प्लान में सर्वाधिक बजट वेटरनरी विश्वविद्यालय को मिला है। विश्वविद्यालय के सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेज वल्लभनगर में पशु चिकित्सा सेवाओं के सुद्दढ़ीकरण के लिए कुशल मानव संसाधन का “हब” बनाया जाएगा। इससे जनजातीय क्षेत्र के पशुपालकों को एम्बूलैंस सेवाएं मुहैय्या करवाई जाकर हरे चारे के उत्पादन और तकनीक के प्रदर्शन आयोजित कर कृषकों और पशुपालकों को लाभान्वित किया जाएगा। इस परियोजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए स्वीकृत किया गया है।
प्रो. गहलोत ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका की नार्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक दल द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय के हाल ही में किये गए भ्रमण और वार्ता के बाद पशु चिकित्सा में शैक्षणिक अनुसंधान और पशु पोषण के क्षेत्र में अच्छे सहयोग की संभावना बनी है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के मार्फत आपसी सहयोग के लिए विचार-विनिमय चल रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम शाीघ्र मिलेंगे। इसी माह में विश्व बैंक की पशुधन सलाहाकार ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के फार्म सहित अनुसंधान और चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया और सहयोग की इच्छा जताई है। विश्वविद्यालय में वेटरनरी छात्र चिकित्सकों को स्वरोजगार के लिए शुरू उद्यमिता विकास कार्य के मॉडल की सराहना करते हुए इसके सर्वत्र विस्तार की जरूरत बताई है। कुलपति प्रो. गहलोत ने बताया कि आई.आईटी. खड़गपुर के साथ वेटरनरी विश्वविद्यालय एक आपसी करार (एम.ओ.यू.) करेगा। इसमें आर्युविज्ञान और तकनीकी स्कूल में शोध कार्यो के लिए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक सहयोग करेगें। प्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों को पेंशन/पी.पी.एफ. के परिलाभ प्रदान करने के लिए ई-गर्वनेन्स के तहत नए सॉफ्टवेयर का उपयोग शुरू कर दिया है। इससे पेंशन परिलाभ तत्काल मिल सकेगें।
वेटरनरी
विश्वविद्यालय बोम की बैठक 2 अप्रैल को
बीकानेर,
30 मार्च। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल की दशम बैठक कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत की अध्यक्षता में आगामी मंगलवार 2 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कुलपति सचिवालय के कान्फ्रेस हॉल में आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment