कैरियर प्रदर्शनी का आयोजन
बीकानेर 5 मार्च। राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विश्व विद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्ग दर्शन केन्द्र, बीकानेर द्वारा दो दिवसीय कैरियर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी विश्व विद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्ग दर्शन केन्द्र के जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से संबंधित रोजगार वं कैरियर मार्ग दर्शन का प्रदर्शन, पोस्टर्स के माध्यम से किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अग्रवाल ने प्रदर्शनी के महत्व को उजागर किया। कॉलेज के व्याख्याता आध्या बोहरा, यशोदा चौहान, कंचन मेहंदीरता, पूनम गुप्ता और कमल आचार्य आदि ने रोगार एवं स्वरोजगार से संबंधित इस प्रदर्शनी की सराहना की। कैरियर प्रदर्शनी का संयोजन विश्व विद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्ग दर्शन केन्द्र के कलाकार नगेन्द्र किराडू ने किया। प्रदर्शनी में 40 बेरोजगार आशार्थियों का रोजगार के लिए पंजीयन कियका गया। यू.ई.बी. के कैलाश जीनगर ने अभ्यर्थियों को पंजीयन फार्म पूरित करने संबंधी जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment