PHOTOS

Saturday, March 30, 2013

प्रेस क्लब चुनाव मे मतदान शुरू





जयपुर, 30 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब की वार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव के लिए आज सवेरे मतदान शुरु हुआ। 898 सदस्य क्लब कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। सवेरे से ही प्रेस क्लब के बाहर चुनानी गहमागहमी का माहौल शुरु हो गया प्रत्याशी और समर्थक सदस्यों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल एल शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए किशोर शर्मा, जगदीश शर्मा, नीरज शर्मा, राधारमण शर्मा प्रत्याशी है। महासचिव के एक पद के लिए विकास शर्मा, मांगीलाल पारीक, मुकेश शर्मा, राहुल जैमन चुनाव में खड़े है। कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए
मुकेश चौधरी, यतीश शर्मा, योगेश शर्मा, रघुवीर जांगिड़ उम्मीदवार है। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए कानाराम कड़वा, तरुण जैन, दिनेश चन्द शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, बाबूलाल भारती, राहुल शर्मा, वसीम अकरम कुरैशी प्रत्याशी है। दस कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अमृता मौर्य, अरविंद माहेश्वरी,अशोक भटनागर, अशोक सिंह भाटी, कश्यप अवस्थी, कुलदीप सिंह जादौन, गिरधारी लाल पारीक, जयसिंह गौड़, डी सी जैन, नसीफ आफरीदी, निखलेश कुमार शर्मा, नीरज शर्मा, प्रेम शर्मा, यशपाल सिंह भाटी, रमन अग्रवाल, राजेश पारीक, लोकेन्द्र सिंह, विपुल कुमार शर्मा, वैभव लोढ़ा, सुरेन्द्र सिंह चौहान, शरद दाधीच , हरिसिंह चौहान प्रत्याशी है। मतदान आज शाम पांच बजे तक होगा।

No comments:

Post a Comment