भगवान महाकाल को लगाई हल्दी, दूल्हे के रूप में दिए दर्शन
उज्जैन, मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार से शिव नवरात्रि का पर्व शुरु हो गया। गर्भगृह में 11 पंडितों ने भगवान को पंचामृत अभिषेक पूजन कर हल्दी लगाई व औषधियों से स्नान करवाय और शाम को भगवान महाकाल को सोला-दुपट्टा व चांदी के आभूषण धारण कर दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया।
उल्लेखनीय है कि विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि से 9 दिन पूर्व शिव नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इसमें प्रतिदिन भगवान शिव को विभिन्न आभूषणों से दूल्हे के रूप में सजाया जाता है। इसी पर्व के अंतर्गत 10 मार्च तक भगवान महाकाल अपने भक्तों को दिव्य रूपों में दर्शन देंगे। रविवार को भगवान महाकाल का पंचमुखी शेषनाग श्रृंगार होगा।
शनिवार को नैवेद्य कक्ष में श्रीचंद्रमौलेश्वर, कोटि तीर्थ कुंड पर श्री
कोटेश्वर महादेव के पूजन से शुरु हुआ अनुष्ठान गर्भगृह में 3 घंटे चला। शाम 4 बजे से गर्भगृह में दर्शन शुरु हुए और रात तक बाबा के निराले स्वरूप के दर्शन किए। सोमवार से महाकाल मंदिर के प्रवचन हॉल में शिव नवरात्रि उत्सव के अंतर्गत 4 से 8 मार्च तक रामचरित मानस के शिव विवाह प्रसंग पर कथा प्रारंभ होगी।
No comments:
Post a Comment