PHOTOS

Tuesday, March 12, 2013

प्रदेश के हालात देख आंसू निकलते हैं : वसुंधरा

नोखा , बिश्नोई समाज के तीर्थस्थल मुकाम धाम में सोमवार को हुए खुले अधिवेशन में भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हरियाणा जनहित कांग्रेस ((हजकां)) के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने मिलकर नया राजस्थान नया हरियाणा नारा दिया। परिवर्तन की बात करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने जहां राजस्थान में परिवर्तन की तस्वीर स्पष्ट बताई वहीं हरियाणा में भी भाजपा के सहयोग से सरकार बनाने का दावा किया। मुकाम धाम में हुए इस खुले अधिवेशन में वसुंधरा राजे ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, प्रदेश के हालात देख आंसू निकलते हैं। मेरा एक ही ध्येय है अलगाव नहीं करना। अपने मुख्यमंत्री काल में मुकाम धाम के लिए किए गए काम, चौधरी
भजन लाल परिवार से रिश्ते और अमृतादेवी के नाम से महिलाओं को सम्मान देने की बातें याद दिलाई। कहा, अब भी मौका मिला तो सेवा करने में कोई कमी नहीं छोडूंगी।
कुलदीप बिश्नोई ने कहानियों-कहावतों के जरिये राजस्थान में भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया। कहा, यह किसी को कहने की जरूरत नहीं कि राजस्थान में आने वाला समय वसुंधरा का है। वह मुख्यमंत्री होगी। यहां भाजपा आएगी तो इसका सहारा हरियाणा में हमें मिलेगा। मुकाम पीठाधीश्वर रामानंद महाराज गोरधन राम महाराज सहित संतों की मौजूदगी में हुए बिश्नोई समाज के इस सम्मेलन में भाजपा विधायक देवीसिंह भाटी, सिद्धि कुमारी, डा.विश्वनाथ मेघवाल,डा.गोपाल जोशी, पूर्व सांसद जसवंत सिंह, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी बिश्नोई, जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी सहित कई पार्टियों के नेता मौजूद थे।
कार्यक्रम में राजस्थान \' न्यायालय के न्यायाधीश विजय पूनिया का सम्मान किया गया। हरियाणा के पूर्व संसदीय सचिव दूड़ाराम, पूर्व सांसद जसवंत बिश्नोई, लाधूराम बिश्नोई, परसराम बिश्नोई, सुखराम सांचोर, हुकमाराम बिश्नोई, सुनीता बिश्नोई, नोखा की प्रधान शारदा बिश्नोई, बीरबलराम धारणिया, मुकाम सरपंच मोहनसिंह, राजाराम धारणिया, महासभा सचिव रामसिंह पंवार आदि ने भी सभा को संबोधित किया।


No comments:

Post a Comment