PHOTOS

Saturday, March 30, 2013

प्रदेश के विकास में फलैगशिप योजनाएं मील का पत्थर साबित हुई है



बीकानेर ,29 मार्च।  शिक्षामंत्राी बृज किशोर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 4 वर्षों में नेक इरादे और साफ नियत रखते हुए आमजन को फायदा पहुंचाने के लिए प्रारंभ किए गए विकास कार्यों से बड़ी संख्या में लोगोें को गुणात्मक लाभ मिला है, साथ ही गरीब, और पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है।
            शिक्षामंत्राी शुक्रवार को जिला अस्पताल में नगर विकास न्यास द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से बनाए सभागार के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि   राज्य सरकार ने सुदूर गांव में बैठे व्यक्ति को शिक्षा, चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या करवाई है। जननी शिशु सुरक्षा योजना के लागू होने के बाद प्रदेश में  मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी आई है।
राज्य सरकार ने आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक कई नई योजनाएं देकर सीधा लाभ पहुंचाया है। प्रदेश के विकास में फलैगशिप योजनाएं मील का पत्थर साबित हुई है।
            बृज किशोर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधान सभा में रखे बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। समय पर फसली ऋण का चुकारा करने वाले किसानों का ब्याज माफ किया गया है। छात्रा-छात्राओं को लेपटॉप देने जैसी योजनाओं प्र्रदेश में तकनीकी शिक्षा का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन में किए गए आवश्यक संशोधन से पात्रा जरूरतमंद व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत होने में आसानी हुई है।                                                                   समारोह में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग प्रशासन शहरों के संग अभियान के माध्यम से गरीब व्यक्ति को उसके मकान का पट्टा उपलब्ध करवाने का कार्य आजादी के बाद एक नई क्रांति के रूप में आया और इसका लोगों को सीधा लाभ मिला। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्राी ग्रामीण बी.पी.एल. आवास योजना के  माध्यम से बड़ी संख्या में लोगोें का मकान का सपना सच हो रहा है। इसी तर्ज पर शहरी क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी बी.पी.एल.आवास योजना में पात्रा व्यक्ति को मकान बनाने के लिए 52 हजार रुपए की इमदाद दी जा रही है।                                                                   डॉ.कल्ला ने कहा कि बीकानेर में  शीध्र ही खेल गांव बसाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें सभी खेलों के मैदान अन्तरराष्ट्रीय मानदंडों के बनंेगे  और अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय खिलाड़ियों को आवास बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे बीकानेर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि बीकानेर की विभिन्न कॉलोनियों में सीवरेज के कार्य में गति लाने के लिए राज्य सरकार स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब के लिए प्रशासनिक स्तर पर कुछ संशोधन शीध्र ही करवाए जाएंगे।
जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया गया है। श्रमिकों के लिए प्रारंभ की गई योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 135 रुपए वार्षिक बीमा अंशदान जमा करवाकर जो श्रमिक कार्डधारी बनता है उसकी पुत्राी की शादी के लिए 50 हजार रुपए देना साइकिल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की एक अच्छी सोच है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्रा में निःशुल्क दवा के साथ साथ पशुओं के लिए भी निःशुल्क दवा योजना शुरू होने से पश्चिमी राजस्थान के पशु पालकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की भी वाजिब मांगों का निस्तारण करते हुए उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाया है साथ ही पदोन्नतियों भी की गई है। उन्होंने कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल के अधिक विकास के लिए राज्य सरकार स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। 
नगर विकास न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि बीकानेर संभाग मुख्यालय पर 235 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे है। शीध्र ही 65 करोड़ रूपये के और विकास कार्य शुरू किए जाएंगे इस तरह न्यास द्वारा आने वाले छह माह में 300 करोड़ रुपए मूलभूत सुविधाओं के विकास पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अब तक 7 हजार पट्टे जारी किए गए हैं,जो कि प्रदेश में एक मिसाल है। पी.बी.एम. अस्पताल के विकास पर न्यास द्वारा 125 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।
समारोह के विशिष्ट अतिथि यशपाल गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा 4 वर्ष में लागू की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। डॉ.महेश शर्मा ने कहा कि न्यास द्वारा बनाए इस सभा भवन में दानदाता के माध्यम से 10 लाख रूपये के और कार्य करवाए जाएंगे,जिससे सभाभवन अधिक उपयोगी हो सकेगा। न्यास सचिव अरुण शर्मा ने न्यास की विभिनन योजनाओं के बारे में बताया। समारोह संचालन नासिर जैदी ने किया। अस्पताल के प्रभारी डॉ. डी.के.पुरोहित अन्य चिकित्सकों तथा                                        जन प्रतिनिधियों और शहर के गणमान्य लोगों ने शिक्षामंत्राी का स्वागत किया।
            -----     


बीकानेर, 29 मार्च। डॉ.सिद्धराज स्मृति शोध संस्थान द्वारा शुक्रवार को वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी नारयण रंगा और वरिष्ठ पत्राकार ललित आजाद को नकद राशि, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया।
            मरुधर हैरिटेज होटल के सभागार में शिक्षाविद्, साहित्यकार और पत्राकार डॉ.सिद्धराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों में 2100-2100 रुपए की नकद राशि प्रदान की जाती है। समाराह में मुख्य अतिथि साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद ने कहा कि डॉ.सिद्धराज ने दर्शन, चिंतन, सृजन और पत्राकारिता क्षेत्रा में अपना विशिष्ट योगदान दिया। उनमें काम करने की जर्बदस्त ललक थी। उनकी कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सम्मान समारोह से लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
            समारोह की अध्यक्षता करते हुए हिन्दी के विद्वान और डूंगर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. देवी प्रसाद गुप्त ने कहा कि डॉ. सिद्धराज ने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। उनका विपुल सृजन आने वाली पीढियों को निरन्तर प्रेरणा देती रहेगी। विशिष्ट अतिथि राजस्थानी के साहित्यकार शिवराज छंगाणी ने कहा कि उन्होंने सहजता के साथ एक संत के रूप में अपना व्यवहार बनाए रखा। साहित्यकार और रंगकर्मी लक्ष्मी नारायण रंगा ने उनके व्यक्तित्व को विराट बताते हुए कई प्रसंगों का उल्लेख किया। वरिष्ठ पत्राकार ललित आजाद ने कहा कि उन्होंने पत्राकारिता को बौद्धिक स्वरूप प्रदान करते हुए नए आयाम स्थापित किए।
            संस्थान की ओर से भूरालाल व्यास और अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए। समारोह के प्रारंभ में रावतमल बोथरा बालिका महाविद्यालय के प्रबंध संचालक शांति लाल बोथरा ने स्वागत भाषण किया। संस्थान की सचिव डॉ.शीला व्यास ने संस्था के उद्धेश्यों पर प्रकाश डाला। संजय आचार्य वरुण ने संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर रमेश कुमार शर्मा, प्रियंका व्यास, सुमित्रा चूरा, पिंकी पुरोहित और पूजा व्यास ने डॉ. सिद्धराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के पक्षों पर अपने उद्गार प्रकट किए। समारोह में उप ध्यान चंद कोचर, सरल विशारद, अशोक माथुर, कमल रंगा, रमेश भोजक, के.डी. हर्ष, दिनेश चन्द्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
                                                                        -----


No comments:

Post a Comment