PHOTOS

Monday, March 4, 2013


आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 मार्च को

बीकानेर, 4 मार्च। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा आगामी 16 मार्च को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आहरण वितरण अधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण एस.पी. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
          विभाग के संयुक्त निदेशक डी.बी.एस. भण्डारी ने बताया कि विभागीय ऑनलाईन कार्य करने के लिए विभाग द्वारा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का (सिप्फ 64 बिट्स) न्यू एप्लीकेशन विकसित किया गया है। यह सॉफ्टवेयर डी.डी. सेंट्रिक है। इस सॉफ्टवेयर पर कार्य करने के लिए प्रत्येक आहरण एवं वितरण अधिकारी को इसका व्यावहारिक ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान आहरण एवं वितरण अधिकारियों को इसका तकनीकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे इस उपयोगी प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment