बीकानेर 2 मार्च। नगर निगम के महापौर भवानीशंकर शर्मा ने शनिवार सुबह होटल बसंत बिहार आयोजित समारोह में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की अखिल भारतीय रिले साइक्लिंग अभियान के नौ सदस्योंस को हरी झंडी दिखाकर अमृतसर रवाना किया। समारोह में बीकानेर के आईजी गोविन्दं गुप्ता तथा दूरदर्शन केन्द्रe बीकानेर के निदेशक राजेश नाहटा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, बीकानेर के प्रभारी वाई.के भोजक, बीकानेर हवाई अड्डे के प्रोजक्ट इंचार्ज आर.एस.मीणा तथा क्षेत्रीय खेल नियंत्रण मण्डल के रवीन्द्र जाखड़ आदि उपस्थित थे। रिले साइक्लिंग में शामिल नौ सदस्य् सुरेन्द्र कुमार, अनुपम चौधरी, प्रतीक कटियान, अंकुर कुमार, श्याम ललित, तनविरूल हक, तुषार आनन्द, मनीन्दर सिंह एवं छुट्टनलाल मीणा 28 फरवरी को बीकानेर पहुंचे थे। रिले टीम ने 3825 किमी की यात्रा के इस अभियान के तहत अब तक 3108 किमी की यात्रा पूरी कर ली है। यह साइकिल यात्रा 7 जनवरी को त्रिवेन्द्र म से शुरू हुई थी। रिले साइक्लिंग में देश के विभिन्न हवाई अड्डो से कुल 77 कार्मिक भाग ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment