PHOTOS

Monday, March 4, 2013



सेना ने घायल हिरण को बचाया 


समाचार सेवा 
बीकानेर, 4 मार्च। छावनी में कुत्तों द्वारा बुरी तरह से घायल किये गये एक मादा हिरण को भारतीय सेना ने बचाया है। सेना ने घायल मादा हिरण को वन्य प्राणी संरक्षण संस्था को सुपुर्द कर दिया। शाम अल्टीमेटम नेचर क्लब के सदस्यों ने शिकारी कुत्तों द्वारा बुरी तरह से घायल हिरण को देखा तो सदस्यों ने तुरन्त वन्य प्राणी संरक्षण संस्था को सूचित किया। स्थानीय वन्य जीव कार्यक्रर्ता द्वारा घायल हिरण को डॉक्टर प्रताप सिंह की देख-रेख में राजकीय पशु कॉलेज में तुरंत पहुंचाया गया। हिरण का उपचार किया गया और अब वह बीकानेर चिड़ियाघर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है। जानकारी के अनुसार छावनी की ‘अल्टीमेट नेचर क्लब’ नियमित रूप से वन्य जीव और प्रकृति के संरक्षण के लिये छावनी में जानकारी प्रोग्राम आयोजित करती है। छावनी के संवेदनशील इलाके में वन्य जीवों की महत्वता की सहायता में सैन्य कर्मी और उनके परिवार संरक्षण प्रदान करते हैं।

No comments:

Post a Comment