ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया
बीकानेर, 3 मार्च। गृह राज्य तथा परिवहन मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा है कि ओलावृटि से प्रभावित बीकानेर जिले की लूणकरनसर पंचायत समिति के एक दर्जन से अधिक गांवों के लगभग 500 किसानों को फसल खराबे पर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कोष से 5 करोड़ से अधिक की राशि का मुआवजा दिया जाएगा।
बेनीवाल ने रविवार को बीकानेर से 145 किलोमीटर दूर बखूसर, खोड़ाला, शेखसर, कर्पूरीसर, गोपलयान व 3 के.एल.डी. आदि गांवों में कुछ दिन पूर्व हुई ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा ले रहे थे। बेनीवाल ने अनेक खेतों में पैदल चलकर खराब हुई फसलों की जानकारी ली तथा किसानों के अभाव अभियोग सुने। किसानों ने बिजली की आपूर्ति सुचारू करवाने, फसल बीमा योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने, गांव में कृषि कनेक्शनों की संख्या बढ़वाने आदि की मांग की । उन्होंने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
गृह राज्य एवं परिवहन मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार की योजना व नीति के अनुसार समान रूप से फसल खराबे से हुए नुक्शान का मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजे देने में
पूर्ण पारदर्शिता रखी जाएगी तथा किसी प्रभावित किसान को मुआवजे से वंचित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का पटवारी, गिरदावर व तहसीलदार आदि ने सर्वे कर लिया है। सर्वे के अनुसार सूचियां बनाई जाकर सोमवार से किसानों के खातों में ऑन लाइन राशि डालने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया राज्य सरकार ने सिंचित क्षेत्रा में प्रति हैक्टेयर 6 हजार रुपया हैक्टेयर से दो हैक्टेयर भूमि का तथा बरानी क्षेत्रा में 3 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। लूणकरनसर में अधिकतर सिंचित क्षेत्रा भूमि में बोई सरसों, गेहूं की फसलों का खराबा हुआ है। किसानों को 6 हजार रुपए के हिसाब से दो हैक्टयर भूमि का 12 हजार रुपया प्रति किसान मुआवजा दिया जाएर्गा ।
बेनीवाल ने बखूसर में बिजली के तारों की लाइन को ठीक करवाने, सड़क बनवाने, कर्पूरीसर में बालिकाओं की स्कूल में कुएं की मरम्मत करवाने तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान खातेदारी, नामान्तरण, गैर खातेदार कृषकों को खातेदारी अधिकार देने, जनपयोगी प्रजयाजन के लिए भूमि के आरक्षण व आवंटन आदि के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
पैदल चले गृह मंत्राी
ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के अवलोकन के दौरान गृह राज्य एवं परिवहन मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल रेतीले टीलों में में स्थित खेतों का पैदल चलकर अवलोकन किया। उन्होंने हरि राम सहारण, खेताराम, पूर्व सरपंच बंशी राम गोदारा, श्रवण बिश्नोई,दिलीप पुत्रा पुरखा राम डूडी सहित अनेक काश्तकारों से फसल की उपज, खराबे आदि की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि प्रकृति प्रकोप ने हमें मारा है अब सरकार की ओर से मुआवजा मिलने से उनको राहत मिलेगी।
कृषक साथी योजना में सहयोग
गृह राज्य व परिवहन मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूणकरनसर के इंदिरा गांधी नहर परियोजना के विश्रामगृह में कृषि उपज मंडी समिति की ओर से राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 5 किसानों को 4 लाख 25 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। सहयोग प्राप्त करने वालों में 2 सी.एच.डी. काकड़वाला के मूलाराम को एक लाख, राजासर भाटियान के गणेशाराम पुत्रा चांदाराम को 25 हजार, 6 बी.एच.डी. काकड़वाला के प्रमील पुत्रा जगदीश बिश्नोई को एक लाख, कालू की श्रीमती गोमती पत्नी गणेशाराम तथा बाधू देवी पत्नी ओम प्रकाश को एक-एक लाख का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। सरकार की ओर से कृषकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान इन योजनाओं का लाभ ले तथा कृषि उपज को बढ़ावे और बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति को बढ़ावा दे। पानी का सदुपयोग करें, कम पानी में अधिक उपज वाली फसलों को लगावें।
इस अवसर पर लूणकरनसर पंचायत समिति के प्रधान श्योदानाराम, उप प्रधान पतराम, किशनाराम गोदारा, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बाबू खां कुरैशी, सचिव दिनेश शर्मा, विभिन्न गांवों के सरपंच, उप खंड अधिकारी बीरबल सिंह, विकास अधिकारी अमित चौधरी, तहसीलदार दीनयाल बाकोलिया, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्य, विभिन्न गांवों के सरपंच आदि मौजूद थे।
बछड़ा-बछड़ी रैली
बेनीवाल सोमवार को सुबह ग्यारह बजे नापासर में पशु पालन विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय बछड़ा-बछड़ी रैली व दुग्ध प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।
No comments:
Post a Comment