बीकानेर, 9 मार्च। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने श्रीडूंगरगढ़ के उप खंड अधिकारी मदन लाल सियाग की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी ग्रामीण क्षेत्रा में विद्युत भार (लोड) के सत्यापन का कार्य करेगी। कमेटी का गठन आड़सर में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा वि़द्युत भार की शिकायत पर किया गया। डोगरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा की विद्युत आपूर्ति की जाए, काश्तकारों द्वारा समय-समय पर विद्युत की आपूर्ति में शिकायत आने पर उप खंड अधिकारी मौके पर जाकर शिकायत का सत्यापन करेंगे। विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध
कार्यवाही की जाएगी। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने मिड-डे-मील में भोजन की गुणवता की शिकायत की। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मिड डे मील में पकने वाले भोजन की गुणवता पर स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत कर मिड-डे मील के भोजन का अवलोकन करवावें । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिन्हें मुख्यमंत्राी निःशुल्क ग्रामीण बी.पी.एल. आवास में दूसरी किस्त मिल गई है वे अपने आवास का निर्माण का पूर्ण कर लें। अन्यथा उनसे राशि वापस वसूलने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चौपाल में जिला रसद अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी, पंचायती राज व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
कार्यवाही की जाएगी। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने मिड-डे-मील में भोजन की गुणवता की शिकायत की। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मिड डे मील में पकने वाले भोजन की गुणवता पर स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत कर मिड-डे मील के भोजन का अवलोकन करवावें । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिन्हें मुख्यमंत्राी निःशुल्क ग्रामीण बी.पी.एल. आवास में दूसरी किस्त मिल गई है वे अपने आवास का निर्माण का पूर्ण कर लें। अन्यथा उनसे राशि वापस वसूलने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चौपाल में जिला रसद अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी, पंचायती राज व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment