मुंबई। अवैध हथियार रखने
के जुर्म में पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कहा
कि वह अपने देश और लोगों से बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि वह सजा काटने के
लिए तैयार हैं और वह सरेंडर करेंगे। यह कहते हुए संजय दत्त काफी भावुक हो गए थे।
गौरतलब है कि गुरुवार से
संजय दत्त अपनी अधूरी फिल्मों की शूटिंग करेंगे। उन्होंने शूटिंग पर जाने से पहले
सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए
आदेश का पालन करेंगे और तय समय पर सरेंडर कर देंगे।
उन्होंने कहा कि इस आदेश के
बाद उनका परिवार बेहद दुखी है। संजय ने कहा कि उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ सहा है
और वह इस आदेश के बाद से ही बेहद आहत हैं।
सुप्रीम कोर्ट से सजा
मिलने के बाद मीडिया के सामने पहली बार संजय ने कहा कि वह अपने देश के सुप्रीम
कोर्ट और देश की न्यायिक प्रणाली का बेहद सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि संजय ने
सजा मिलने के बाद कहा था कि वह इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में चुनौती देंगे। वहीं
उनकी बहन और सांसद प्रिया दत्त ने भी अन्य विकल्प तलाशने की बात कही थी। लेकिन
गुरुवार को प्रिया दत्त की मौजूदगी में संजय ने यह साफ कर दिया कि वह सुप्रीम
कोर्ट द्वारा दी गई सजा को काटने के लिए तैयार हैं और वह अब तय समय पर सरेंडर कर
देंगे।
संजय को सजा देने के बाद
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने महाराष्ट्र
गवर्नर से संजय की सजा माफ करने की अपील की थी। इसके अलावा भी कई राजनीतिक दलों के
नेताओं ने भी संजय को माफी देने की बात कही थी।
No comments:
Post a Comment