PHOTOS

Wednesday, March 6, 2013

सौगातों की जादुई बरसात




जयपुर, 6 मार्च।
अपने कार्यकाल के आखिरी बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश करते हुए जमकर तोहफे बांटे। सरकारी अस्पतालों में 15 अगस्त से आम जनता को नि:शुल्क जांच की सुविधा प्राप्त होगी; वहीं, बीपीएल परिवारों को अब निजी अस्पतालों में भी हार्ट, किडनी और कैंसर जैसी घातक बीमारियों के उपचार की सुविधाएं मिलेंगी। गहलोत ने अपने बजट भाषण में करीब एक लाख नई भर्तियों की भी घोषणा की गई। साथ ही, सरकारी कर्मचारियों को छठे वेतनमान के संशोधनों का भी लाभ मिलेगा।
गहलोत ने दिवंगत कांग्रेस नेताओं मोहनलाल सुखाडिय़ा, हरिदेव जोशी, चौ. कुंभाराम और भीखा भाई के नाम पर विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा
बजट भाषण में की। उन्होंने बजट में सहकारी बैंकों 150 करोड़ का अनुदान देने की घोषणा की। इसके साथ ही राज्य में दो मेगा फूड पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। प्रदेश में अब राजस्थान सहकारी वित्त निगम का गठन होगा। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। गौसेवा आयोग के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने देवनारायण योजना में 300 करोड़ के अंशदान की घोषणा की है। इसके अलावा पत्रकारों की मेडिक्लेम राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की। वहीं, सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटॉप देने की घोषणा भी गई गई है। जयपुर यातायात पुलिस में एक एडि.डीसीपी, एक एसीपी के साथ जमवारामगढ़ में वृत्ताधिकारी का पद सृजित किया गया है।बधाई तो दीजिए.. ताली
तो बजाओ भाई..!
रिफाइनरी की घोषणा पर सत्ता पक्ष के मेजें थपथपाने के दौरान अशोक गहलोत ने टिप्पणी की, ‘रिफाइनरी के विषय पर तो विपक्ष को भी खुशी व्यक्त करनी चाहिए।Ó इसके साथ ही सदन में इस पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि रिफाइनरी के लिए भाजपा-कांग्रेस की सरकारों के दौरान दोनों ओर से प्रयत्न किए गए हैं। इसमें सब साथ हैं।
बजट प्रस्तावों पर भी सदन में कोई
प्रतिक्रिया नहीं होती देख गहलोत ने
चुटकी लेते हुए कहा कि
अब तो ताली बजाओ भाई.. कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए एक लाख रुपए की सहायता, 25 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा बालिका जन्म पर 1 हजार की मदद, स्कूल में प्रवेश पर 2 हजार की सहायता बेणेश्वर धाम के विकास के लिए 500 करोड़ नि:शुल्क दवा योजना में अब 600 दवाएं शामिल सरकारी अस्पतालों में जांच मुफ्त सभी जिला मुख्यालयों में एससी, एसटी आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया मुफ्त दवा योजना के लिए 200 नए पद स्पेशल इनवेस्टमेंट एक्ट का ऐलान पीपीपी मॉडल पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1,050 नई बसें रोडवेज में चालक-परिचालकों की भर्ती राजस्थान हेबिटेट सेंटर की घोषणा बार काउंसिल को 10 करोड़ की सहायता बीकानेर में पुलिस प्रशिक्षण संस्थान 5 नई तहसीलों का गठन पटवारियों के 641 नए पद।स्टांप ड्यूटी में राहत
सामुदायिक भवन-धर्मशाला विलासिता कर से मुक्त, पत्नी-पुत्री को अचल संपत्ति उपहार में देने पर स्टाम्प ड्यूटी डेढ़ फीसदी घटाई, विधवाओं को गिफ्ट डीड पूरी तरह स्टांप ड्यूटी से मुक्त,डवलपर एग्रीमेंट पर स्टाम्प ड्यूटी 5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी की, सभी श्रेणियों की भूमि से भूमिकर हटाया।घटायास्टील वायर, स्टील रॉड, खाद्य मसाले, मोटर ड्राइविंग वाहन कर मुक्त, रणथंभौर में बैटरी चालित वाहनों में 25 फीसदी पथकर में छूट, ग्रामीण मार्गों पर पंजीकृत होने वाली विशेष बसें 3 साल तक पथकर मुक्त, माल वाहनों पर पथकर की अधिकतम सीमा 12,500 हुई।
संस्कृत विवि में स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स।
चाकसू-बस्सी के 643 गांवों को बीसलपुर
से जोडऩे के लिए 771 करोड़ की योजना।
सांभर को बीसलपुर से पानी के लिए 175करोड़।
फागी में 765 केवी का सब स्टेशन।
एसएमएस में धन्वंतरि भवन में 3 नई मजिलें
वल्र्ड रेस्क्यू सेंटर की घोषणा।
एग्रो मार्केट इंटेलीजेंस एवं बिजनेस प्रमोशन
सेंटर की स्थापना।
साई के ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, एसएमएस
स्टेडियम को 5 करोड़, स्पोट्र्स स्कूल बनेगा।
कुंजबिहारीपुरा में नया औद्योगिक क्षेत्र।
दूदू-शाहपुरा में नया आरटीओ कार्यालय।
बीपीएल, अंत्योदय को एक रुपए प्रति किलो गेहूं।
चीनी 10 रुपए किलो, एपीएल को 5 रुपए किलो आटा।
मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना की घोषणा।
तृतीय श्रेणी के 20 हजार, द्वितीय श्रेणी के 10 हजार,
शारीरिक शिक्षकों के 5 हजार नए पद।
2 हजार संस्कृत शिक्षक की भर्ती।
2 लाख युवाओं को रोजगार किट।
आठवीं के टॉपर को टेबलेट, 10वीं-12वीं में लेपटॉप।
दूध उत्पादकों को प्रति लीटर 2 रुपए का अनुदान।
किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रुपए बोनस।
विज्ञान श्रेष्ठता पुरस्कार की घोषणा।




कृषि-ग्रामीण विकास
अब मनरेगा में 125 दिन का रोजगार।
546 गांवों में होगा सड़क डामरीकरण।
शुद्ध पेयजल के लिए 1 हजार आरओ संयंत्र।
ऑर्गेनिक कमोडिटी विकास बोर्ड का गठन।
खाद-बीज मिशन में बचे जिलों को 20 करोड़
किसानों के फल-सब्जी की उपज मंडी तक लाने
की बाध्यता समाप्त।
शिक्षा-युवा
खिलाडिय़ों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम 25 वर्ष
की आयु का नियम खत्म।
ओबीसी विद्यार्थियों के लिए 150 करोड़ रुपए।
25 नई आईटीआई की घोषणा।
15 नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे।
1500 कृषि पर्यवेक्षक, 300 सहायक
अधिकारियों की भर्ती।

चिकित्सा
एक लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले हृदय एवं
कैंसर रोगियों को एक लाख तक की सहायता।
निजी अस्पतालों में भी बीपीएल को इलाज।
सेटेलाइट अस्पतालों में जांच मुफ्त।
नए चिकित्सा केंद्रों में 20 हजार नए पद।
नि:शुल्क जांच योजना के तहत 80 चिकित्सकों
में सोनोग्राफी, ईसीजी की सुविधा।
सड़क
सड़कों पर 9500 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
विशेष सड़क निर्माण नीति की घोषणा।
7900 किलोमीटर सड़क निर्माण।
15 नए आरओबी बनेंगे।
250 से ज्यादा आबादी गांव सड़क से जुडेंगे।
प्लास्टिक मिश्रित सड़कों का होगा निर्माण।
6 हजार किमी सड़कों का सुदृढ़ीकरण।
विद्युत सुविधाएं
नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें।
100 से कम आबादी वाली ढाणियों में कनेक्शन।
40 हजार नए विद्युत कनेक्शन।
सौर ऊर्जा उपयोग के लिए 20 फीसदी अनुदान।
225 नए ग्रिड स्टेशन स्थापित होंगे।
50 हजार परिवारों को 2-2 सीएफएल मुफ्त।
विद्युत कंपनियों को 450 करोड़ का अनुदान।
अल्पसंख्यक
वक्फ बोर्ड को 10 करोड़, मदरसा बोर्ड को 50
करोड़, 1 हजार मदरसा शिक्षकों की भर्ती होगी।
अल्पसंख्यक बालिकाओं को 60 फीसदी अंकों के
साथ महाविद्यालयों में प्रवेश पर स्कूटी।
200 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक बोर्ड।
जल संसाधन
50 हजार हेक्टेयर में फव्वारा पद्धति से सिंचाई।
भूजल संरक्षण और पेयजल परियोजनाओं के
लिए 250 करोड़ का प्रावधान।
228 करोड़ की लघु सिंचाई परियोजनाएं।
22 करोड़ की लागत से 8 एनीकट निर्माण।
मनरेगा के तहत पारंपरिक जलस्रोतों के विकास
के लिए 20 करोड़।
यूडीएच/पुलिस
उदयपुर नया नगर निगम बना।
नगरीय विकास विभाग में 3 हजार नई भर्ती।
5 नगरपालिकाएं नगर परिषद् में क्रमोन्नत।
आवासन मंडल 15 हजार नए आवास बनाएगा।
चौमूं सहित 10 नए थाने, 24 पुलिस चौकियां।
10 हजार कांस्टेबलों की भर्ती।
जेलकर्मियों के 600 नए पद स्वीकृत।

No comments:

Post a Comment