PHOTOS

Wednesday, March 6, 2013

खान आवंटन पर भारी हंगामा


जयपुर, 6 मार्च। बजट भाषण की शुरुआत होते ही सदन में जोधपुर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिजनों को खान आवंटन के आरोपों पर भारी हंगामा हुआ। भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ तथा दिगम्बर सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण देने की मांग की। हंगामा करते हुए भाजपा विधायक वैल में आकर नारेबाजी करने लगे। भाषण को बीच में ही रोककर गहलोत ने विपक्ष को समझाया कि वे नई परंपरा शुरू नहीं करें। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सदन चलने देने की अपील की
मुख्यमंत्री ने जांच का आश्वासन दिया फिर भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इस पर गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष से जांच करवाने की पेशकश की। बाद में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। इसके बाद हंगामा शांत हुआ।
षड्यंत्र की जांच की मांग
तिवाड़ी अचानक अस्वस्थ           
बजट भाषण के दौरान अचानक वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी अस्वस्थ हो गए और उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाना पड़ा। इससे पहले उन्होंने मांग की कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि किस व्यक्ति ने पैसे देकर प्रेस कांफ्रेंस करवाकर उन पर जमीनों की खरीद-फरोख्त के भ्रष्टाचार के आरोप लगवाए।

No comments:

Post a Comment