बीकानेर,
28 मार्च।
राजस्थान दिवस पर नगर विकास न्यास की ओर से फोर्ट स्कूल मैदान में शाम साढ़े सात बजे होने वाले कवि सम्मेलन एवं मुशायरे तथा नगर वैभव स्मारिका के विमोचन समारोह में देश-प्रदेश के नामी शायर, कवि व गीतकार काव्य पाठ करेंगे।
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने बताया कि हिन्दी, राजस्थानी व उर्दू की काव्य त्रिवेणी में कवि वीर, श्रृंगार व हास्य रस की रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। न्यास अध्यक्ष ने बताया कि इनमें भरतपुर के सोमदत्त व्यास, बूंदी के अंदाज हाड़ौती, उत्तर प्रदेश के छुट्टन खां साहिल, दिल्ली के सरफूदीन शर्त, ग्वालियर की श्रीमती राणाजेबा, जयपुर की श्रीमती सुशीला शील, कोटा के गोरख प्रचंड, बीकानेर के लक्ष्मी नारायण रंगा, शमीम बीकानेरी, भवानी शंकर व्यास विनोद, गुलाम मइनुदीन माहिर शामिल है।
No comments:
Post a Comment