PHOTOS

Tuesday, March 26, 2013

चादर जुलूस निकाला गया


बीकानेर-!- नौगजा पीर स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित महिला सिलाई एवं हैंडीक्राफ्ट सेंटर की ओर से चादर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस फड़ बाजार स्थित केरवाले पीर की दरगाह से रवाना हुआ जो अमरशाह पीर दरगाह, कोटगेट स्थित हाजी बलवान शाह की दरगाह, दो पीर दरगाह होते हुए दाऊजी मंदिर रोड स्थित नौगजा पीर की दरगाह पहुंचा। दरगाह खादिम ने फातिहा पढ़ी। सेंटर संचालिका साहिबा ने बताया कि जुलूस को दुर्गा पांडे, रिद्धकरण सेठिया तथा ओम दैया ने रवाना किया तथा नौगजा पीर स्वयं
सहायता समूह के असमा खान, नर्गिस, मो. सफी, निर्मला कंवर भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
बटालियन बनाने की मांग
बीकानेर-!- राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री एवं गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर होम गार्ड को औद्योगिक सुरक्षा बल बटालियन बनाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष देवी दास कश्यप ने ज्ञापन में इस संबंध में पूर्व में किए गए प्रयासों की जानकारी भी दी है।

No comments:

Post a Comment