PHOTOS

Monday, March 11, 2013

शिविर का आयोजन 16 मार्च को

बीकानेर, 11 मार्च।  मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा की पालना में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान चिन्हित विशेष योग्यजनों को उनकी पात्राता एवं आवश्यकता के अनुरूप ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, ब्लाइण्ड स्टीक आदि के लिए 16 मार्च को लूणकरनसर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सुबह साढ़े नौ बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा।                             जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि शिविर के सुचारू रूप से आयोजन के लिए उप खंड            अधिकारी लूणकरनसर प्रभारी अधिकारी एवं विकास अधिकारी सह प्रभारी होंगे। शिविर में सामाजिक न्याय एवं                              अधिकारिता विभाग की ओर से विशेष योग्यजनों को आवश्यक उपकरण सुलभ करवाया जाएगा।

उपासरे में महामांगलिक का आयोजन


बीकानेर, 11 मार्च। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की
वरिष्ठ साध्वी प्रवर्तिनी चन्द्रप्रभा का सब के उतम स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक उन्नति के लिए मंगलवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में महामांगलिक का आयोजन होगा। उपासरे के मंत्राी रतन लाल नाहटा ने बताया कि महामांगलिक कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के साथ कोटा, मुंबई, कोलकाता अन्य स्थानों के श्रद्धालु शामिल होंगे।

शिकायतों के सही नहीं पाए जाने पर प्रकरण समाप्त

बीकानेर, 11 मार्च। संभागीय आयुक्त आनंद कुमार ने संभाग के चार वर्तमान पूर्व सरपंचों के विरुद्ध शिकायतों के सही नहीं पाए जाने पर प्रकरण समाप्त कर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के आदेश दिए है। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत जैरकार इन प्रकरणों की समाप्ति का अनुमोदन राज्य सरकार से प्राप्त कर लिया है।
            संभागीय आयुक्त ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत बीरमाना के सरपंच ओम प्रकाश, पंचायत समिति सार्दुल शहर की ग्राम पंचायत तख्तहजारा बावरियान की सरपंच श्रीमती सुरजीत कौर, चूरू जिले की सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बन्धनाऊ की पूर्व सरपंच श्रीमती रेवन्ती देवी, राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नूहन्द की पूर्व सरपंच श्रीमती निर्मला ओला के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच उप खंड अधिकारियों से करवाई गई जिसमें शिकायत का कोई बिन्दु जांच में प्रमाणित नहीं पाए जाने पर प्रकरणों को समाप्त किया है।

No comments:

Post a Comment