बीकानेर,
30 मार्च। वरिष्ठ पत्रकार तथा
पाक्षिक समाचार पत्र ‘चौकसी’
के प्रधान सम्पादन
कजली दास हर्ष
का शनिवार दोपहर
लगभग 4 बजे निधन
हो गया। वे
76 वर्ष के थे।
शनिवार को ही
भाटोलाई स्थित श्मशान घाट
पर उनका अंतिम
संस्कार कर दिया
गया। उनके पुत्र
अशोक हर्ष ने
उन्हें मुखाग्नि दी। वे
कुछ समय से
अस्वस्थ थे तथा
गत 23 मार्च से
पीबीएम अस्पताल में भर्ती
थे। जहां उन्होंने
अंतिम सांस ली।
उनके निधन पर
बीकानेर के पत्रकार
जगत में शोक
की लहर व्याप्त
हो गई।
No comments:
Post a Comment