PHOTOS

Friday, March 29, 2013

प्रदेश में शैक्षिक विकास के नये आयाम स्थापित किए : शर्मा


बीकानेर, 29 मार्च। शिक्षा मंत्राी बृज किशोर शर्मा ने कहा है कि शिक्षा में नवाचार कर प्रदेश में शैक्षिक विकास के नये आयाम स्थापित किए गए हैं। संस्कृत शिक्षा के अनेक स्कूलों को खोला गया तथा क्रमोन्नत किया गया है। संस्कृत कॉलेजों के शिक्षकों को विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार वेतन तथा संस्कृत विश्व विद्यालय के शिक्षकों को छठे वेतनमान का लाभ दिया गया प्रदेश के हजारों शिक्षकों की डी.पी.सी.कर उन्हें लाभान्वित किया गया।
            शिक्षामंत्राी शुक्रवार को सिविल लाइन्स स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में विभिन्न ब्राह्मण शिक्षक संगठनों की ओर से आयोजित अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद संस्कृत की 65 स्कूलें खोली गई तथा उसमें पुरोहित, कर्मकांड, ज्योतिष वास्तुशास्त्रा के कोर्स शुरू किए गए। इन कोर्स को करने के बाद रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

            शिक्षामंत्राी ने कहा कि राजस्थान में पहली बार महिला शिक्षिकाओं को उनके इच्छित स्थान गृह जिले में ही पद स्थापित किया गया। शिक्षकों के तबादले नियुक्ति में पूर्ण पारदर्शिता रखी गई।
            कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन काल में एक लाख शिक्षकों को नियुक्ति दी गई तथा अनेक नई स्कूले खोली गई तथा कई स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया। आगामी दिनों में 35 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर में सार्दुल स्पोर्टस स्कूल के विकास के लिए 3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। डॉ.कल्ला ने प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्मिकों की नियुक्ति करने की मांग शिक्षामंत्राी से की।
            समारोह में शिक्षा मंत्राी ने उल्लेखनीय सेवाओं पर दयानंद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अलका डॉली पाठक, समारोह संयोजक बनवारी लाल शर्मा श्री सर्वब्राह्मण महासभा के के.के.शर्मा का शॉल स्मृति चिन्ह से सम्मान किया।
            शिक्षामंत्राी डॉ.कल्ला का साफा पहनाकर विश्वजीत गौड़ ने, सारस्वत ब्राह्मण समाज के भागीरथ सारस्वत, छह न्याति ब्राह्मण महासभा के जगदीश शर्मा,खांडल विप्र ब्राह्मण समाज के श्रीधर शर्मा, श्रवण पालीवाल, ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशा पाठक, महिला शिक्षक कांग्रेस की माया भाटी,ऋतु गौड़, ब्राह्मण महासंघ की श्रीमती सुनीता गौड़, बीकानेर विचार मंच के बनवारी लाल शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के अध्यक्ष धीरज बारठ, रमेश भाई, सरयू ब्राह्मण समाज के दिलीप दूबे, शिक्षक संघ प्रगतिशील के भगवती प्रसाद गौड गुरु चरण मान, अम्बेडकर शिक्षक संघ के लालचंद हटीला, शिक्षा निदेशालय के हेमाराम गौड़, फिजीकल टीचर्स स्टेट ओर्गेनाइजेशन संघ के प्रदेशाध्यक्ष धूमल भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी अख्तर अली अनेक शिक्षक ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने शॉल पुष्पमालाओं से नागरिक अभिनंदन किया।
            समारोह में सुरेश व्यास, संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य राम गोपाल शर्मा, फिजीकल टीचर्स स्टेट ओर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष धूमल भाटी, बीकानेर विचार मंच के अध्यक्ष बनवारी शर्मा तथा दयानंद पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अलका डॉली पाठक आदि ने विचार व्यक्त किए तथा मंत्राीजी के कार्यकाल में हुए शैक्षिक विकास की चर्चा की। कवयित्राी श्रीमती मोनिका गौड़ ने अपनी काव्य कृति ’’हथैली पे चांद’’ शिक्षामंत्राी को भेंट की।
                                                                        ----

           



            

No comments:

Post a Comment