PHOTOS

Tuesday, March 12, 2013

मां सच्चियाय मंदिर में कार्यक्रम

करमीसर रोड़ स्थित मां सच्चियाय ((ओसिया)) मंदिर परिसर में चार दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से शुरू होगा। मां सच्चियाय ((ओसिया)) गंगा शक्ति पीठ के अध्यक्ष राय बिहारी जोशी ने बताया कि इस मौके पर 13 मार्च को बद्री प्रसाद रंगा ((भाजी))की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। प्रतिमा का अनावरण कर्मचारी नेता महेश व्यास करेंगे। इससे पूर्व 11 मार्च को गणेश पूजन से कार्यक्रम शुरू होगा। 12 मार्च को हवन 13 मार्च को हवन की पूर्णाहुति एवं प्रतिमा अनावरण होगा। 14 मार्च को भक्ति संगीत के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम को लेकर रामकुमार व्यास, राजेश आचार्य आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment