PHOTOS

Saturday, March 2, 2013

खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न


बीकानेर 2 मार्च। भारतीय कषि अनुसंधान परिषद दिल्ली की जोनल स्पोर्टस पश्चिमी क्षेत्र खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को बीकानेर के करणीसिंह स्टेमडियम में आयोजित समारोह के साथ संपन्न हो गई। इस चार दिवसीय खेल आयोजन में काजरी जोधपुर के खिलाडियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर ओवरऑल चे‍‍म्पियनशिप पर कब्जा किया। बीकानेर के राष्ट्रीरय उष्ट्रं अनुसंधान केन्द्र की मेजबानी में हुए खेल आयोजन में आणद की स्मिता तथा जोधपुर के भुवनेश वर्मा ने बेस्ट एथली होने का गौरव हासिल किया। राष्ट्री उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर के मोहन सिंह को खेलों में आईसीएआर का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर सम्माहनित किया गया। बेस्ट फेयर प्ले की ट्राफी
सीएसडब्ल्युआरआई अविकानगर को एवं बेस्ट मार्च पास्ट की ट्राफी काजरी जोधपुर को प्रदान की गई। ऑवर ऑल चैम्पियनषीप की ट्राफी काजरी, जोधपुर को दी गई। शनिवार को ही अतिथियों सामने आयोजित हुई 400 मीटर रिले रेस में सीफे, मुम्बई की टीम विजयी हुई। चार दिन तक चली प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल शूटिंग मुकाबला बीकानेर के उष्ट्रा अनुसंधान केन्द्र की टीम के नाम रहा। बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला आईसीएआर नई दिल्ली के नाम रहा। वालीबॉल स्मेसिंग फाइनल में आईसीएआर नई दिल्ली विजेता रही। फुटबाल में काजरी जोधपुर ने फाइनल जीता। सभी विजेताओं को समारोह में आए अतिथियों ने ट्राफियां मैडल वितरित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वैविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो..के.गहलोत, विशिष्ट् अतिथि स्वामी केशवानन्द राजस्था कृषि विश्वहविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ..के.दाहमा रहे। अध्यक्षता एनआरसीसी के निदेशक डॉ.एन.वी.पाटिल ने की। समारोह में सीआईएएच बीकानेर के निदेशक डॉ.एस.के.शर्मा, राष्ट्रीय अश्वक अनुसंधान केन्द्र हिसार के निदेशक डॉ.आर.के.सिंह, एनआरसीसी बीकानेर के पूर्व निदेशक डॉ.एम.एस.साहनी मौजूद रहे। आयोजन सचिव डॉ.राघवेन्द्र सिंह ने आभार जताया।




No comments:

Post a Comment