PHOTOS

Saturday, March 9, 2013

उबल रहे वर्दी वाले



जयपुर पुलिस आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंषा किए जाने के बाद से सड़कों पर उतरे पुलिसकर्मियों का आक्रोश अब ओर उबाल पर गया है। ड्यूटी के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही कवायद में पथराव, मारपीट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने की कारगुजारियों के बाद बेकाबू हालात में लाठीचार्ज करने की स्थिति को इकतरफा देखने के नजरिए पर महकम पुलिस में तीखी प्रतिक्रिया सामने रही है। कल
अपराह्न से ही थानों और पुलिस लाइन में मेस बहिष्कार का सिलसिला जारी रहा, तो आरपीएस और आईपीएस एसोसिएशन भी आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है। उधर शहर के व्यापार मंडल और उद्यमी भी खुलकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का विरोध करने के लिए साथ गए हैं।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के भी मैदान में जाने से अब इस मुद्दे के और जोर पकडऩे की संभावना है। पुलिस कंट्रोल रूम में आज सुबह हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों ने मिटिंग कर कमिश्ररेट अधिकारियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई होने पर थाने छोड़ देने की धमकी दी। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस प्रकरण में राज्य सरकार से वार्ता कर अपने निर्णय से अवगत करवाने के लिए पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। राजस्थान पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रमेश शर्मा की अगुवाई में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी इस मसले पर कल से भाजपा नेताओं का घेराव करेंगे।


No comments:

Post a Comment