जयपुर, 11 मार्च। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने वयोवृद्ध सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता श्री बी.एम. व्यास के निधन पर गहरी संवेदना व्यत की है।
श्री गहलोत ने अपने संवेदना संदेश म कहा कि मरू भूमि के स्व. व्यास ने हिन्दी, राजस्थानी फिल्मों म अपनी अभिनय क्षमता की गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने सामाजिक, धार्मिक एवं अनेक विषयों से जुड़ी फिल्मों म अभिनय कर फिल्म जगत म राजस्थान का नाम रोशन किया। उनके निधन से हमने न केवल हिन्दी सिनेमा अपितु राजस्थानी फिल्मों सेे भी एक संवेदनशील अभिनेता खो दिया है। फिल्म जगत म उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा।
मुख्यमंत्राी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
---
No comments:
Post a Comment