जयपुर, 30 मार्च।
कांग्रेस की संदेश यात्रा आज सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से रवाना हुई। यात्रा के दौरान 25 कार्यक्रम और 7 सभाएं आयोजित की गई है। यात्रा में मुख्यमंत्री, प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान और सहप्रभारी अरुण यादव पूरे समय साथ रहेंगे। यात्रा की शुरूआत बस्सी, दौसा, गीजगढ़ और नादौती में जनसभाओं से हुई। यात्रा का रात्रि विश्राम महावीर जी में होगा। कल हिण्डौन, करौली और कैलादेवी में जनसभाएं होंगी।
जयपुर से कैलादेवी तक यात्रा का पूरा रूट चार्ट पहले ही तय कर दिया गया है। हालांकि यात्रा को पूरी तरह पार्टी का कार्यक्रम बताया जा रहा है फिर भी दो दिन के इस दौरे में कांग्रेस की जो जनसभाएं रखी गई हैं, उन्हें भी सरकारी कार्यक्रम में शामिल किया। बस्सी की जनसभा, दौसा में आरओबी का लोकार्पण, गीजगढ़ की जनसभा, करौली के दानालपुर में रविवार को मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के चेक वितरण कार्यक्रम, हिंडौन व करौली की जनसभाओं और कैलादेवी में जीएसएस लोकार्पण कार्यक्रम को सरकारी दौरे में शामिल किया।
No comments:
Post a Comment