विकास के लिए 35 करोड़
बीकानेर। नगर विकास न्यास की शुक्रवार को आयोजित बैठक में शहर के विकास के मद्देनजर 35 करोड़ रूपए के विकास कार्य मंजूर किए गए है। इनमें कई प्रमुख मार्गो की
चौड़ाई वॉल टू वॉल की जाएगी। इन मार्गो पर सड़क बनाई जाएगी और रोडलाइट सुधार के काम होंगे। न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रमुख सड़कों पर यातायात के बढ़ते दबाव के मद्देनजर उनकी चौड़ाई बढ़ाने का तय किया।
चौड़ाई बढ़ाने के बाद सड़कें बनाई जाएंगी और वहां रोडलाइटों को ठीक किया जाएगा। रोडलाइटों पर 25-25 लाख रूपए खर्च होंगे। नाल छोटी में फार्म हाउस योजना के लिए जमीन अवाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। गोपालकों के लिए
उदयरामसर में जमीन चिन्हित की जाएगी जबकि टाउन हाउ में एयरकंडीशनर के लिए 60 लाख रूपए की मंजूरी दी गई है।
इन सड़कों की होगी कायापलट
डूडी पेट्रोल पम्प से गोकुल सर्किल तक1.80 करोड़
सेटेलाइट आरोबी से एमएम ग्राउंड तक 0.90 करोड़
पट्टी पेडा ओवरब्रिज से मरूधर नगर तक 1.20 करोड़
पंडित धर्मकांटे से मुक्ता प्रसाद कालोनी तक 1.50 करोड़
गोकुल सर्किल से मुरलीधर व्यास नगर तक 1.64 करोड़
एनएच 15 से करमीसर तक 2.95 करोड़
मुरलीधर से भाषा साहित्य अकादमी तक 1.00 करोड़
न्यास कर्मियों को पदोन्नति का तोहफा
दो न्यास कर्मचारियों को बेलदारों के पद से परिवर्तित कर मेट के पद पर पदोननत व रंगसाज को वर्क मिस्त्री, बेलदार को मुंशी, एलडीसी पद पर पदोन्नत करने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
उपनगरीय क्षेत्रों में बनेंगी सड़क-नाली
उप नगर गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, श्रीरामसर, किसमीदेसर आदि क्षेत्रों में 8.75 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए है। इससे इन इलाकों में सड़क-नाली के विकास कार्य कराए जाएंगे। बड़ी ईदगाह में एक करोड़ की लागत से बुलंद दरवाजा व हेरिटेज लुक कार्य व दीवार निर्माण कार्य कराया जाएगा।
कच्ची बस्तियों के लिए 9.75 करोड़
शहर की कच्ची बस्तियों में 9.75 करोड़ के विकास कार्य मंजूर किए है साथ ही कई कच्ची बस्तियों को डि-नॉटिफाइड करने का भी तय किया है। इसके तहत सुभाषपुरा, मौहल्ला पंजाबगिरान, रामपुरा, भगवानपुरा, नत्थूसर बास, पाबूपारी के पास, भुट्टों का बास, मौहल्ला खटिकान व कसाईयों की बारी, मेघवालान मौहल्ला को पक्की बस्ती घोषित करने का तय किया है। इससे इन बस्तियों में विकास की राह आसान होगी।
इन्हें दी गई जमीन
राकावत देवस्थ ऋग्वेदी ब्राह्वाण महासभा, प्रजापत सेवा संस्थान, रैगर छात्रावास, पंजाबी सिंधी समाज, आतिशबाजी मार्केट, मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट को धर्मार्थ आयुर्वेदिक औषधालय, गाडिया लौहार समाज को शालूराम गाडिया लौहार की प्रतिमा लगाने का निर्णय, चारण समाज को श्मशान के लिए भूमि आवंटित करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में न्यास सचिव अरूण प्रकाश शर्मा, आयुक्त नगर निगम, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग,
अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीकानेर, वरिष्ठ नगर नियोजक, न्यास अधिशाषी अभियंता, सहायक नगर नियोजक, सहायक लेखाधिकारी गोशदीन, कार्यालय अधीक्षक नेमीचन्द लोहिया आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment