प्रणब मुखर्जी के होटल के बाहर बम ब्लास्ट
ढाका. बांग्लादेश के दौरे पर आए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के होटल के बाहर बम ब्लास्ट की खबर है। हालांकि अभी तक इस धमाके में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, उस वक्त प्रणब मुखर्जी होटल में मौजूद थे या नहीं। यह ब्लास्ट ऐसे वक्त हुआ है जब बांग्लादेश घरेलू हिंसा से जूझ रहा है।
बांग्लादेश में 1971 के युद्ध अपराधों के लिए कट्टरपंथी इस्लामिक नेताओं को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा अब तक 75 लोग मारे गए हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में सेना को तैनात किया गया है। हाईकोर्ट ने हिंदुओं की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment