PHOTOS

Wednesday, March 6, 2013

बजट से होगा प्रदेश का चहुंमुखी विकास - जिला प्रमुख

बजट में सभी वर्गों की खुशहाली का पूरा ध्यान रखा है



बीकानेर, 6 मार्च। जिला प्रमुख और पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को प्रस्तुत किए गए बजट से प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। मुख्यमंत्री ने इस बजट में सभी वर्गों की खुशहाली का पूरा ध्यान रखा है।
          उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 404 करोड़ रूपये स्वीकृत कर मुख्यमंत्री ने बड़े वर्ग को राहत प्रदान की है। बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय स्वीकृत किए जाने से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रा में नए आयाम स्थापित होंगे तथा युवाओं को अधिक अवसर मिल सकेंगे। इसी प्रकार बीकानेर में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना और श्री शार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल के लिए तीन करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान रखकर मुख्यमंत्री ने बीकानेर के सर्वांगीण विकास को साकार रूप प्रदान करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बजट प्रावधान के अनुसार प्रदेश में महानरेगा श्रमिकों को 125 दिन का रोजगार प्राप्त होगा। यह सरकार की संवेदनशील सोच का परिणाम है।

No comments:

Post a Comment