PHOTOS

Tuesday, March 5, 2013

हमारी रिफाइनरी मंजूर !



जयपुर, 5 मार्च।
लंबे अर्से से प्रतीक्षारत राजस्थान को आज रिफाइनरी की सौगात मिलने जा रही है। इसको लेकर आज हो रही एचपीसीएल बोडऱ् की बैठक पर राज्य सरकार ने पूरी निगाहें टिका दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर आला अफसर बोडऱ् की बैठक में इसकी अनुमति मिल जाए, इसका दबाव बनाने में जुट गए हैं। रिफाइनरी स्थापना के लिए कम्पनी की आंशकाओं को समाप्त करने के लिए पहले ही सभी शर्तों पर सहमति दे चुकी राज्य सरकार मंगला पर आधारित रिफाइनरी के पक्ष में भी है। माना जा रहा
है कि बोडऱ् की बैठक में आज बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने पर मुहर लगा दी जाएगी।
एचपीसीएल की फिजिबिलिटी रिपोर्ट में बाड़मेर को रिफाइनरी के लिए उपयुक्त माने जाने के बाद आज हो रही इस बैठक में कम्पनी यहां होने वाले उत्पादन, निकासी और विकास के मुद्दे पर चर्चा करेगी। इन सभी सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार पहले ही सभी शर्तों पर अपनी सहमति दे दी है। राज्य सरकार ने कहा है कि वह रिफाइनरी के लिए 56 हजार करोड़ रुपए देगी और 3 हजार 736 करोड़ रुपए 15 वर्ष तक देने के बाद यहां कम्पनी के लिए चाही गई सभी सुविधाएं विकसित करेगी।
गौरतलब है कि रिफाइनरी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार केन्द्र सरकार पर दबाव बना रहें हैं। उन्होंने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली से हाल ही में कई बार मुलाकातें करके राज्य का पक्ष रखा है और बाड़मेर को इसके लिए उपयुक्त बताया है।
माना जा रहा है कि राज्य के मजबूत पक्ष को देखते हुए आज कम्पनी अपनी बोडऱ् बैठक में बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने को मंजूरी दे देगी



No comments:

Post a Comment