बीकानेर,
17 मार्च। किसी ठेकेदार से अपनी राशि वसूलने के लिए रविवार को रतन बिहारी पार्क परिसर के रसिक शिरोमणी मंदिर व देव स्थान विभाग की छत व उसकी खिड़की पर चढ़े उत्तर प्रदेश के गुन्शी, रायपुर के दाताराम पुत्रा इतवारी लाल को जिला कलक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षित उतार लिया।
जिला कलक्टर आरती डोगरा को दोपहर करीब बारह बजे सरकारी मीडिया के प्रतिनिधि ने जगदगुरु पंचम पीठाधीश्वर गोस्वामी वल्लभाचार्य महाराज के माध्यम से मंदिर की छत व खिड़कियों पर चढ़े व्यक्ति की सूचना मिली। जिला कलक्टर ने तत्काल उप खंड अधिकारी सुश्री ऋषिबाला श्रीमाली, तहसीलदार जयदीप मित्तल, उस्मान, कोटगेट थाना प्रभारी गोविंद राम मेघवाल को सूचना दी।
उनकी सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी तत्काल मंदिर पहुंच गए। उन्होंने देव स्थान विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर मंदिर के बंद पड़े ऊपरी हिस्से को खुलवाया । पुलिस व प्रशासानिक अधिकारियों व देव स्थान विभाग तथा श्री राज रतन बिहारी मंदिर के कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशकत के बाद उसको सकुशल नीचे उतार लिया।
छत व खिड़की पर एक ओर से दूसरी ओर जाने वाले इस व्यक्ति ने बताया कि वह भवन निर्माण में आर.सी.सी.की बंधाई का कार्य करता है। एक ठेकेदार ने उसको काम करवालिया तथा उसको करीब चार लाख की राशि नहीं दी। पुलिस के सिपाही झाबर मल व वीरेन्द्र सिंह जान जोखम में डालकर पाइप के सहारे खड़की पर चढ़कर दाताराम को पकड़ कर सुरक्षित उतारा। उनके कार्य में अशफाक व अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा।
जिला कलक्टर आरती डोगरा मंदिर की छत व खिड़की पर चढ़े व्यक्ति को उतारने के बारे में स्वयं अपने कक्ष में बैठकर मोनटरिंग कर रही थी। उन्होंने सकुशल व्यक्ति को उतारने पर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों को साधुवाद दिया।
No comments:
Post a Comment