PHOTOS

Thursday, March 28, 2013

इटली के विदेश मंत्री का इस्तीफा



रोम। एक नाटकीय घटनाक्रम में अपने दो नौसैनिकों को वापस भारत भेजने के मामले में भारी विरोध झेल रहे इटली के विदेश मंत्री गिउलिओ तेरजी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

उल्लेखनीय है कि इटली ने जमानत पर देश आए दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी नौसैनिकों को भारत भेजने से इन्कार कर दिया था। उसकी मांग थी कि इन नौसैनिकों पर अंतरराष्ट्रीय अदालत में मुकदमा चलना चाहिए।


गौरतलब है कि इस मामले में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने इतालवी राजदूत पर देश छोड़ने पर रोक लगा दी थी। भारत द्वारा बनाए गए दबाव के बाद इटली ने अपने दोनों नौसैनिकों को कुछ शर्तो के साथ भारत भेजने पर राजी हो गया था।

No comments:

Post a Comment