PHOTOS

Monday, March 4, 2013


हम रचेंगे इतिहास: भारतीय वायुसेना करेगी एशिया का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास


जोधपुर. भारतीय वायुसेना अपनी स्थापना के 80 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पहली बार अपनी पूरी ताकत दुनिया को दिखाने जा रही है। वायुसेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास 'लाइव वायरÓ 16 मार्च से 9 अप्रैल तक होगा। इसमें एयरफोर्स की सभी पांच कमान तथा 33  स्क्वाड्रन के लड़ाकू विमान अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
ऐसा युद्धाभ्यास करने वाली भारतीय वायुसेना एशिया महाद्वीप की पहली एयरफोर्स होगी। इससे पहले अमेरिका रूस की वायु सेनाएं इस स्तर के युद्धाभ्यास कर चुकी हैं।
हाल ही में चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में वारगेम 'आयरन फीस्टÓ  में भारतीय वायुसेना अपना दम-खम दिखा चुकी है। वैसे गत दो साल से यह युद्धाभ्यास टलता रहा था। इसमें वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के सभी दस स्ट्राइकर विमान भाग लेंगे।
दो कमान के जिम्मे पूरा युद्धाभ्यास
इस वारगेम के दौरान वायुसेना सियाचिन से लेकर अंडमान निकोबार के समुद्र तक अपनी हवाई शक्ति की आजमाइश करेगी। इसमें मुख्य ऑपरेशनल भूमिका वायुसेना की दिल्ली स्थित पश्चिम कमान तथा गांधीनगर स्थित दक्षिण-पश्चिम कमान निभाएगी। इसमें सभी  लड़ाकू कमान के अलावा नागपुर स्थित मेंटीनेंस कमान भी सक्रिय भूमिका निभाएगी।

डिजिटल युद्धक प्रणाली
इस वार गेम में वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों को पहली बार डिजिटल युद्धक प्रणाली से  परखेंगे। साथ ही पारंपरिक और गैर पारंपरिक युद्धक प्रणाली की आजमाइश होगी। पारंपरिक प्रणाली के तहत सीधे दुश्मन पर हमला करने तथा गैर पारंपरिक प्रणाली में दुश्मन की कमजोरियां देखकर हमला किया जाएगा।

जोधपुर एयरबेस से कंट्रोलिंग
इस वार गेम में जोधपुर एयरबेस मुख्य भूमिका निभाएगा। यहां से अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। वहीं, अवॉक्स के माध्यम से कंट्रोलिंग भी यहीं से होगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।




No comments:

Post a Comment