बीकानेर,
17 मार्च। गंगाशहर रोड की रेल दादाबाड़ी में अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष सुन्दर लाल दुगड़ के सहयोग से बनाए गए हॉल का उद्घाटन सोमवार को सुबह सवा आठ बजे साध्वी विचक्षण ज्योति, प्रवर्तनी चन्द्र प्रभा के सान्निध्य में कौशल दुगड़ करेंगे। यह जानकारी जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के राजेन्द्र लूणियां ने दी।
No comments:
Post a Comment