बीकानेर
13 मार्च। सुजुकी मोटर साइकिल के अधिकृत शो रूम (के.आर.पी. सुजुकी) का उद्घाटन गुरुवार 14 मार्च 2013 गुरुवार को दोपहर सवा बारह बजे औद्योगिक क्षेत्रा रानी बाजार (176) सिने मैजिक मार्ग पर होगा।
अधिकृत विक्रेता बुलाकी चंद पेड़ीवाल व ओम प्रकाश पेड़ीवाल ने बताया कि शो रूम का उद्घाटन सुजुकी के रीजनल सर्विस इंचार्ज हिम्मत सिंह करेंगे। शो रूम में सुजुकी की सभी प्रकार के मॉडलों की मोटर साइकिल, स्कूटी आदि का विक्रय किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment