PHOTOS

Monday, March 4, 2013


मुकाम अधिवेशन में नहीं होने देंगे राजनीति



मुकाम में 11 मार्च को आयोजित होने वाले बिश्नोई समाज के खुले अधिवेशन में राजनीति की कोई चर्चा नहीं होने दी जाएगी। ये कहना है समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन विजयलक्ष्मी बिश्नोई, हरियाणा बैकवर्ड क्लास कमीशन के सदस्य जयसिंह बिश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल सांचौर का। वे सर्किट हाउस में सोमवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से पिछले 17
साल से महासभा के चुनाव नहीं करवाए गए हैं। महासभा के चुनाव को लेकर कोर्ट में वाद भी दायर हो चुका है। महासभा में कई राजनीतिक लोग अपने स्वार्थ के लिए मुकाम अधिवेशन को राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं। इसके तहत महासभा के बड़े पदाधिकारियों सहित कुछ स्वार्थी लोग एक राजनीतिक पार्टी के शीर्ष नेताओं को 11 मार्च को मुकाम में आयोजित होने वाले खुले अधिवेशन में आमंत्रित कर समाज को अपनी पार्टी की राजनीतिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित करना चाहते हैं। वक्ताओं ने कहा कि मुकाम एक धार्मिक स्थल है जहां पर सभी लोग समान रूप से आते हैं। किसी भी पार्टी का कोई भी नेता आएगा तो उसका स्वागत किया जाएगा लेकिन खुले अधिवेशन में अपनी पार्टियों को लेकर कोई राजनीति की बात हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुला अधिवेशन समाज धर्म के विकास को लेकर चर्चा करने के लिए है कि समाज का राजनीतिकरण करने के लिए। वक्ताओं ने कहा कि दस मार्च को आयोजित होने वाली अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक में भी इस बात को लेकर चर्चा की जाएगी। इससे पूर्व बिश्नोई धर्मशाला में समाज के गणमान्य लोगों की बैठक हुई जिसमें अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के चुनावों को लेकर चर्चा की गई। दूसरी ओर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश अध्यक्ष शिवराज बिश्नोई ने कहा कि मुकाम मेले में आयोजित होने वाले खुले अधिवेशन में राजनीति होती ही नहीं है। अधिवेशन में आने वाले किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का समाज की ओर से पूरा सम्मान किया जाता है जो हमारे समाज की परंपरा है।



No comments:

Post a Comment